How To Raise IPO Allotment Chances: आईपीओ में नहीं मिलते शेयर, एक्सपर्ट के बताए टिप्स करें फॉलो, बढ़ जाएंगे चांस

How To Increase Chances Of Receiving Share Allocation In IPO: शेयर पाने की संभावना बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करें। बड़े साइज के ऐप्लिकेशन करने से बचें। परिवार के सदस्यों के नाम पर आवेदन करने की कोशिश करें।

आईपीओ में शेयर मिलने की संभावना कैसे बढ़ाएं

मुख्य बातें
  • एक्सपर्ट के बताए टिप्स करें फॉलो
  • बढ़ जाएगी आईपीओ में शेयर मिलने की उम्मीद
  • बच्चों के नाम पर डीमैट खाता खोलकर करें ट्राई

How To Increase Chances Of Receiving Share Allocation In IPO: बीते कुछ समय में निवेशकों के बीच आईपीओ में आवेदन करने का चलन बढ़ा है। कुछ लोग लिस्टिंग के तुरंत बाद आईपीओ में मिले शेयरों को बेचना पसंद करते हैं, जबकि कुछ इन्हें लंबे समय तक अपने पास रखना पसंद करते हैं। स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग पर फायदा उठाने की इच्छा रखने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में आईपीओ को कई गुना सब्सक्रिप्शन मिलता है और रिटेल निवेशकों को शेयर मिलने की संभावना बहुत कम रहती है। मगर कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिन्हें यदि आप फॉलो करें तो आपको आईपीओ में शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed