40 की उम्र में बनना चाहते हैं करोड़पति,तो जानें 25 और 30 की उम्र से कितने करनी होगी सेविंग

How to make one crore fund: आम तौर पर मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए घर और गाड़ी का सपने सबसे अहम होता है। और अगर आप एक करोड़ रुपये का फंड तैयार कर लेते हैं, भारत में किसी भी शहर में रहकर इन जरुरतों को पूरा कर सकते हैं।

ऐसे तैयार करें एक करोड़ का फंड

How to make one crore fund: बिग बुल राकेश झुनझुनवाला हमेशा कहते थे कि भारत पर भरोसा करो और चाहें कोई भी परिस्थिति हो शेयर बाजार में निवेश करो। उनके अनुसार यह मत देखो की शेयर बाजार का क्या स्तर है। SIP में निवेश करते रहो। मौजूदा समय में बैंक, पोस्ट ऑफिस की तुलना में कई SIP हैं, जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। हालांकि ज्यादा रिटर्न के साथ-साथ SIP में बैंक, पोस्ट ऑफिस की तुलना जोखिम भी ज्यादा होता है। क्योंकि SIP का रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

संबंधित खबरें

ऐसे में अगर आप इस जोखिम को उठाने को तैयार हैं, तो SIP के पुराने परफॉर्मेंस को देखते हुए 12 फीसदी का औसत रिटर्न पर 10 साल में एक करोड़ रुपये का फंड बनाने का प्लान तैयार किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

अपनी जरूरत और उम्र के अनुसार करें प्लानिंग

संबंधित खबरें
End Of Feed