नौकरी बदलने पर मर्ज करा लें PF अकाउंट, वरना हो जाएगी दिक्कत; जानें स्टेप

यदि आप नौकरी बदल चुके हैं या फिर बदलने वाले हैं, EPF खाते का मर्ज करने का बेहद जरूरी काम जरूर कर लीजिए।

ईपीएफ अकाउंट

मुख्य बातें
  • मेंबर सेवा पोर्टल पर लॉग इन करें
  • नया ईपीएफ खाता नंबर करना होगा दर्ज
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा ओटीपी

How To Transfer PF Money: यदि आपने कुछ ही दिनों पहले नौकरी बदली है, तो ये खबर आपके काम की है। जब भी कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है, तो नया नियोक्ता नया ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) खोलता है। हालांकि, इसे खोलते समय पुराने UAN नंबर का ही उपयोग किया जाता है।

संबंधित खबरें

पहले नियोक्ता की ओर से डाला गया योगदान आपके नए पीएफ में दिखाई नहीं देता है, तो ऐसे स्थिति में आपको EPFO की वेबसाइट पर जाकर अपने नए ईपीएफ अकांउट से पुराने ईपीएफ अकांउट को मर्ज करना होगा, जिसके बाद आपका पूरा फंड नए ईपीएफ अकाउंट में दिखाई देने लगता है। तो आइये जानते हैं कि कैसे आप अपने पुराने ईपीएफ अकाउंट को नए ईपीएफ में मर्ज कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

पीएफ का पैसा कैसेकरें ट्रांसफर? (How To Transfer PF Money)

संबंधित खबरें
End Of Feed