अमीरी की पहचान है Swiss Bank में खाता,मिलता है 0% ब्याज और ऐसे खुलता है अकाउंट, जानें मौजूदा संकट
How to open account in Swiss bank: स्विटजरलैंड में स्थित किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है। इसके लिए बैंक जरूरी दस्तावेज ई-मेल और दूसरे तरीके से भेजना पड़ता है। हालांकि अगर कोई व्यक्ति बिना नाम वाला अकाउंट खोलना चाहता है तो उसे स्विटजरलैंड जारी कर वैरिफिकेशन कराना जरूरी होता है।

Credit Suisse Crisis and How to open account in Swiss bank: अमीरी और स्विस बैंक में अकाउंट हमेशा से एक दूसरे के पर्याय रहे हैं। यानी जिसका स्विस बैंक में खाता है उससे बेहद अमीर माना जाएगा। भारत में स्विस बैंक को लेकर एक और धारणा बेहद मजबूती से बनी हुई है। जिसमें स्विस बैंक में खाता होने का मतलब, खाते धारक के पास काला धन होना है। और उसी का असर था कि साल 2014 में कालेधन को मुद्दा बनाकर भाजपा ने सत्ता की सीढ़ी तैयार कर ली।
असल में स्विस बैंक जिस तरह से ग्राहकों की पहचान गोपनीय रखते थे, उससे ही वह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। कई बैंक तो गोपनीयता बरतने के लिए खाताधारक की पहचान नाम की जगह अंक में रखता है। लेकिन स्विटजरलैंड और दुनिया के सबसे अहम बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस के संकट ने पूरी दुनिया में भूचाल ला दिया है। और उसकी आंच भारत के हजारों कर्मचारियों तक पहुंचती दिखाई दे रही है।
कुल 243 बैंक, भारत में 14000 की नौकरी पर संकट
स्विस नेशनल बैंक के अनुसार स्विटजरलैंड में 2020 तक कुल 243 बैंक काम कर रहे थे। इसमें 4 बड़े बैंक हैं। और बड़े बैंकों की कैटेगरी में UBS Inc,UBS Switzerland AG, Credit Suisse AG and Credit Suisse (Switzerland) Ltd, UBS Switzerland AG शामिल हैं। और अब इन 4 बैंकों में से 2 का मर्जर होने जा रहा है। संकट में घिरे क्रेडिट सुइस को उसका प्रतिद्वंदी UBS टेकओवर करने जा रहा है। इसके तहत UBS ग्रुप 3.25 अरब डॉलर में Credit Suisse को खरीद रहा है। 167 साल पुराने बैंक Credit Suisse और UBS के विलय को शताब्दी का विलय (Merger of the Century) कहा जा रहा है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस विलय की वजह से भारत में दोनों बैंकों से जुड़े 14 हजार कर्मचारियों पर संकट मंडरा सकता है।
कैसे खुलता है स्विस बैंक में खाता
जैसा कि स्विस नेशनल बैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि स्विटजरलैंड में छोटे-बड़े कुल 243 बैंक है। तो ऐसे में साफ है कि कोई अकेला स्विस बैंक नही है। ऐसे में हर बैंक की अपनी खासियत है। लेकिन जिस गोपनीयता को बनाए रखने के लिए स्विटजरलैंड के बैंक फेमस हैं, उसकी नींव 17 वीं सदी में पड़ी थी। जब ग्रांड काउंसिल ऑफ जिनेवा ने एक कोड तैयार किया, जिसके तरह अकाउंट होल्डर की जानकारी किसी से भी साझा नहीं करने का नियम बनाया गया।
स्विटजरलैंड में स्थित किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है। इसके लिए बैंक जरूरी दस्तावेज ई-मेल और दूसरे तरीके से भेजना पड़ता है। हालांकि अगर कोई व्यक्ति बिना नाम वाला अकाउंट खोलना चाहता है तो उसे स्विटजरलैंड जारी कर वैरिफिकेशन कराना जरूरी होता है। इसके अलावा बैंक के अनुसान मिनिमम बैलेंस की शर्त पूरी करनी होती है।
मिलता है जीरो फीसदी ब्याज
पूरी दुनिया के लोग स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए लालायित रहते हैं। लेकिन भारत की तरह वहां पर लोगों को सामान्य खाते पर ब्याज नहीं मिलता है। आम तौर पर स्विटजरलैंड में सामान्य खातों पर 0 फीसदी ब्याज मिलता है। उलटे खाताधारक को मेंटनेंस चार्ज भी देना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर में गिरावट, 6 महीने में पहली बार 4% से नीचे, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती

Gold-Silver Price Today 12 March 2025: सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें अपने शहर के रेट

Vedanta Demerger Plan: आखिर क्यों 1.65 लाख करोड़ की अच्छी-भली वेदांता के टुकड़े करने पर तुला ये अरबपति, क्या होगा फायदा

IIP: अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, औद्योगिक उत्पादन जनवरी में 5 प्रतिशत बढ़ा

Advance Tax Due Date: एडवांस टैक्स भरने के बचे सिर्फ 3 दिन, फटाफट करें जमा, वरना लगेगा जुर्माने का फटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited