DigiLocker से ऑनलाइन खोलें NPS अकाउंट, मिनटों में होगा सारा काम, ये रही पूरी डिटेल

How to open NPS account: डिजिलॉकर इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा अपनी डिजिटल इंडिया पहल के तहत विकसित एक ऑनलाइन दस्तावेज स्टोरेज वॉलेट है।

National Pension Scheme: DigiLocker से खोलें NPS अकाउंट

नई दिल्ली। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है। पीएफआरडीए ने सब्सक्राइबर्स को डिजिलॉकर (DigiLocker) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके नया नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खोलने और मौजूदा पते को अपडेट करने की अनुमति दी है। डिजिलॉकर का इस्तेमाल ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), हाई स्कूल मार्कशीट और आधार (Aadhaar Card) सहित अन्य दस्तावेजों को डिजिटल रूप से वेरिफाई करने के लिए भी किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

आइए जानते हैं आप डिजिलॉकर से एनपीएस अकाउंट कैसे खोल सकते हैं (How to open NPS account using DigiLocker?)

संबंधित खबरें
  • इसके लिए सबसे पहले Protean CRA वेबसाइट पर जाएं और एनपीएस रजिस्ट्रेशन सिस्टम खोलें। डिजिलॉकर के साथ दस्तावेजों के साथ नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और ड्राइविंग लाइसेंस का चयन करें।
  • अब अपने आप डिजिलॉकर की वेबसाइट खुल जाएगी। अपने अकाउंट में लॉग इन करें और दस्तावेजों को शेयर करने के लिए सीआरए को सहमति प्रदान करें।
  • एनपीएस को डिजिलॉकर और उसके द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों तक पहुंचने की अनुमति दें। एनपीएस अकाउंट (NPS Account) खोलने के लिए बायोमेट्रिक जानकारी और ड्राइविंग लाइसेंस से फोटो अपने आप ली जाएगी।
  • वेबसाइट आवश्यकता के अनुसार पैन कार्ड (PAN card) , बैंक अकाउंट और स्कीम और नामिनेश की जानकारी मांगेगी। आवश्यकता को पूरा किया।
इन स्टेप्स के पूरा होने जाने पर आपका एनपीएस खाता खुल जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed