SBI PPF अकाउंट से पाएं गजब की ब्याज, खाता खुलवाने में काम आएगा ये आसान तरीका

How to Open PPF Account in SBI: पीपीएफ अकाउंट आप अपने सेविंग अकाउंट से खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने अकाउंट में ऑनलाइन लॉगइन करके खोल सकते हैं।

SBI PPF

PPF पर फिलहाल सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

How to Open PPF Account in SBI: भारत में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) सबसे लोकप्रिय सरकारी बचत योजनाओं में से एक है। पीपीएफ योजना सरकार द्वारा छोटे बचतकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई थी 15 साल में मैच्योर होने वाली लॉन्ग-टर्म सेविंग स्कीम पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर फिलहाल सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता खोला जा सकता है। इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे कुछ बैंक भी पीपीएफ खाता खोलने का विकल्प देते हैं। ये पीपीएफ अकाउंट आप अपने सेविंग अकाउंट से खोल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने अकाउंट में ऑनलाइन लॉगइन करके खोल सकते हैं।

एसबीआई पीपीएफ खाता ऑनलाइन कैसे खोलें (How To Open PPF Account in SBI)

  • अपने एसबीआई ऑनलाइन खाते में लॉग इन करें- www.onlinesbi.sbi/
  • अब 'Request and enquiries' टैब पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू से 'नए पीपीएफ खाते' विकल्प पर क्लिक करें और चुनें।
  • ब्रांच आए बिना पीपीएफ के विकल्प को चुनें।
  • आपको 'न्यू पीपीएफ अकाउंट' पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। पैन नंबर के अलावा अन्य जानकारी भरें।
  • अगर आप किसी नाबालिग के नाम से अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको उस टैब पर चेक करना होगा।
  • अगर किसी नाबालिग के नाम से खाता नहीं खुलवाना है तो आपको उस शाखा का कोड भरना होगा जिसमें आप अपना पीपीएफ खाता खुलवाना चाहते हैं। बैंक ब्रांच की जानकारी देनी होगी।
  • आप पर्सनल जानकारी एड्रेस और नॉमिनी को वैरिफाई करें। वैरिफिकेशन के बाद Proceed पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद, एक डायलॉग बॉक्स कहता है, 'आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया गया है'। इसमें रेफरेंस नंबर भी होगा।
  • अब आपको दिए गए रेफरेंस नंबर के साथ फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • पीपीएफ ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रिंट करें' टैब से खाता खोलने का फॉर्म प्रिंट करें और 30 दिनों के भीतर KYC डॉक्यूमेंट्स और एक फोटो के साथ 30 दिन के अंदर बैंक ब्रांच जाएं और जमा कर दें।

एसबीआई पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने के लिए जरूरी चीजें

-'आधार' नंबर आपके एसबीआई सेविंग अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
-आपके आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक है, वह एक्टिव होना चाहिए। ताकि, उस पर OTP आ सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited