Retirement Planning: कैसे करें रिटायरमेंट फंड की प्लानिंग? इन 5 बातों के कभी न भूलें

Retirement Planning: हर कोई रिटायमेंट के बाद बेहतर जिंदगी गुजारना चाहता है। इसके लिए पहले प्लानिंग करना शुरू कर देता है। यहां जानिए कैसे और कहां निवेश करें जिससे अधिक से अधिक रिटायरमेंट फंड तैयार हो सके।

अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कैसे करें

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद आपकी जिंदगी आराम से गुजरे इसके लिए आपके पास पर्याप्त धन होना चाहिए। लेकिन इसके लिए अपनी कमाई की शुरुआती दिनों से ही प्लान करना बेहतर होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने रिटायमेंट के लिए कितनी बचत करने की जरूरत है। इस पर गौर करना होगा। इससे आपको अपना वित्तीय लक्ष्य हासिल करने के लिए सही निवेश विकल्प चुनने में मदद मिलेगी। बाजार में कई प्रकार की रिटायरमेंट बचत स्कीम्स उपलब्ध हैं लेकिन यह तय करना कठिन हो सकता है कि आपके लिए कौन सी सबसे अच्छी स्कीम है। आपको कितने रिटायरमेंट फंड की जरुरत है इसका अनुमान लगाने के लिए यहां बताए गए कुछ टिप्स पर ध्यान दें, जिससे आपको फायदा हो सकता है।

अपने खर्चों की करें गणना

आप अपने वर्तमान खर्च का इस्तेमा अपने भविष्य के खर्च का अनुमान लगाने के लिए कर सकते हैं। आप अपनी कुल मासिक आय से अपनी बचत को निकाल कर सकते हैं। फिर आप अपने नियमित खर्चों की एक सूची बनाकर रखें और अपनी इनकम में से इन खर्चों को निकाल कर रखने के बाद जो पैसा बचे उसे आप रिटायरमेंट फंड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे काम से संबंधित लागत, परिवहन, टैक्स, लोन भुगतान, बीमा प्रीमियम और खरीदारी जैसे जरुरी खर्च करने के बाद आपके पास भोजन, स्वास्थ्य देखभाल और उपयोगिताओं जैसे दैनिक जीवन के खर्च बचे रहेंगे।

End Of Feed