SBI बैंक में पड़े अनक्लेम डिपॉजिट को कैसे निकाले, जानें पूरी प्रोसेस
How to register unclaimed deposits of SBI: आरबीआई ने हाल ही में उद्मग (UDGAM) पोर्टल शुरू किया है। इसके जरिए ऐसे अनक्लेम्ड फंड्स को ढूंढने और उस पर दावा करने की प्रक्रिया ज्यादा आसान हो गई है।
आपको उद्मम पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा
How to register unclaimed deposits of SBI: आरबीआई ने हाल ही में उद्मग (UDGAM) पोर्टल शुरू किया है। इसके जरिए ऐसे अनक्लेम्ड फंड्स को ढूंढने और उस पर दावा करने की प्रक्रिया ज्यादा आसान हो गई है। यदि आप भी अपने अकाउंट के अनक्लेम डिपॉजिट निकालवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको उद्मम पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा। आप इस लिंक https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/register पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
उद्मम पोर्टल पर रजिस्टर करने की प्रोसेस
- सबसे पहले Register पर क्लिक करें।
- पूंछी गई जानकारी भरें।
- एक पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड भरे।
- इसके बाद फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- एक बार रजिस्टर होने के बाद UDGAM पोर्टल पर लॉगिन करें।
- खाताधारक का नाम डालें और लिस्ट में से SBI बैंक विकल्प को चुनें।
- खाताधारक का पैन, वोटर आईडी, लाइसेंस या पासपोर्ट नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद सर्च का बटन क्लिक करना होगा।
- अगर आपके नाम पर कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट है तो स्क्रीन पर दिख जाएगा।
अनक्लेम्ड डिपॉजिट कब होता है?
बैंक के सेविंग्स या करेंट अकाउंट में अगर 10 साल से आपका पैसा रखा हुआ है लेकिन इस पूरे समय आपने उसमें कोई लेनदेन या किसी भी तरह का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है तो इस खाते को अनक्लेम्ड डिपॉजिट मान लिया जाता है। इसी तरह एफडी, आरडी या अन्य किसी तरह के बचत/निवेश खाते में पड़ी राशि को मैच्योरिटी के 10 साल के अंदर आपने नहीं निकाला तो भी वह अनक्लेम्ड डिपॉजिट हो जाएगा। इन खातों में पड़ी राशि को बैंक डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (DEA) फंड में डाल देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited