SBI बैंक में पड़े अनक्लेम डिपॉजिट को कैसे निकाले, जानें पूरी प्रोसेस

How to register unclaimed deposits of SBI: आरबीआई ने हाल ही में उद्मग (UDGAM) पोर्टल शुरू किया है। इसके जरिए ऐसे अनक्लेम्ड फंड्स को ढूंढने और उस पर दावा करने की प्रक्रिया ज्यादा आसान हो गई है।

आपको उद्मम पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा

How to register unclaimed deposits of SBI: आरबीआई ने हाल ही में उद्मग (UDGAM) पोर्टल शुरू किया है। इसके जरिए ऐसे अनक्लेम्ड फंड्स को ढूंढने और उस पर दावा करने की प्रक्रिया ज्यादा आसान हो गई है। यदि आप भी अपने अकाउंट के अनक्लेम डिपॉजिट निकालवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको उद्मम पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा। आप इस लिंक https://udgam.rbi.org.in/unclaimed-deposits/#/register पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

उद्मम पोर्टल पर रजिस्टर करने की प्रोसेस

संबंधित खबरें
  • सबसे पहले Register पर क्लिक करें।
  • पूंछी गई जानकारी भरें।
  • एक पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड भरे।
  • इसके बाद फोन पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • एक बार रजिस्टर होने के बाद UDGAM पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • खाताधारक का नाम डालें और लिस्ट में से SBI बैंक विकल्प को चुनें।
  • खाताधारक का पैन, वोटर आईडी, लाइसेंस या पासपोर्ट नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद सर्च का बटन क्लिक करना होगा।
  • अगर आपके नाम पर कोई अनक्लेम्ड डिपॉजिट है तो स्क्रीन पर दिख जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed