Income Tax: टैक्स बचाने के लिए बचे हैं चंद दिन, यहां करें निवेश,नहीं तो भरना होगा मोटा टैक्स

Income Tax: इनकम टैक्स बचाने के लिए टैक्स सेविंग्स इनवेस्टमेंट प्रूफ सम्मिट करने के लिए बहुत कम समय बचा है। अगर आपने अभी तक नहीं किया तो अभी भी वक्त यहां बताए गए इन पांच निवेश साधनों में निवेश करके टैक्स बचा सकते हैं।

How to Save Income Tax, PPF, Sukanya Samriddhi Yojana, Mutual Funds, Mutual Funds, National Savings Certificate, Fixed Deposit

ऐसे बचा सकते हैं इनकम टैक्स

Income Tax: अगर आपने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स भरने में ओल्ड टैक्स रिजीम का विकल्प चुना है तो आपको इस वित्तीय वर्ष में अपनी आय का कितना निवेश किया, यह बताना होता है। सिर्फ बताना ही नहीं उसके लिए प्रूफ दस्तावेज भी सम्मिट करने होते हैं। इसके लिए 31 मार्च 2024 आखिरी तारीख है। अगर आपने अभी तक टैक्स सेविंग्स इनवेस्टमेंट प्रूफ सम्मिट नहीं किया तो जल्द कर दें। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। आपके यह मौका चंद दिनों के लिए ही है। इसका लाभ जल्द उठा लें नहीं तो भारी टैक्स भरना पड़ सकता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

आप टैक्स बचाने के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अच्छा विकल्प है। इसमें रिटर्न भी आठ प्रतिशत से ऊपर मिलता है। यह स्कीम कई सरकारी और प्राइवेट बैंक उपलब्ध करता है। इसकी मैच्योरिटी 15 साल होती है। लंबी अवधि के लिए निवेश का अच्छा साधन है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

आप टैक्स बचाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश से आपको टैक्स तो बचेगा ही और बेटियों के लिए पैसा भी जमा होगा। इस स्कीम में निवेश पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है। अगर आपकी बेटी 10 साल की है तो अकाउंट खुलवाकर निवेश कर सकते हैं। मात्र 250 रुपए से अकाउंट ओपन करा सकते हैं। एक साल में अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं।

म्यूचुअल फंड्स (ELSS)

सेक्शन 80C के तहत कई निवेश साधन है। जिसमें म्यूचुअल फंड्स भी लोकप्रिय साधन है। जिसमें निवेश करके टैक्स बचाया जा सकता है। इसमें आप एकमुश्त निवेश करके अच्छा-खासा टैक्स बचा सकते हैं। इसमें लॉक-इन पीरियड तीन साल का होता है। इसे इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) भी कहा जाता है। इसमे रिर्टन भी बहुत अच्छा मिलता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

आपके लिए टैक्स बचना का साधन फिक्स्ड डिपॉजिट भी हो सकता है। इसमें निवेश करने पर बचत खाते से करीब दोगुना ब्याज मिलता है। सरकारी और प्राइवेट बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.5 से 7.25 प्रतिशत तक ब्याज देता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश करके टैक्स बचा सकते हैं। यह पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम है। इसमें कम से कम 1000 रुपए निवेश कर सकते हैं। इसमें जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं। इस पर 7.7 प्रतिशत ब्याज मिलता है। पांच साल बाद पैसा निकाल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited