फेस्टिवल सीजन में खरीदारी का है प्लान, सही क्रेडिट कार्ड आएगा बड़े काम

Credit Card Saving: त्योहारों का सीजन बहुत जल्द ही शुरुआत होने वाली है। त्योहार में लोग जमकर खरीदारी करते हैं जिससे पैसा खर्च होता है। अधिकांश परिवार त्योहारों में किसी न किसी तरीके से खर्च करते ही हैं।

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसकी सारी सेवाओं और अपनी जरुरतों को देख लें।

Credit Card Saving: त्योहारों का सीजन बहुत जल्द ही शुरुआत होने वाली है। त्योहार में लोग जमकर खरीदारी करते हैं जिससे पैसा खर्च होता है। अधिकांश परिवार त्योहारों में किसी न किसी तरीके से खर्च करते ही हैं। अगर यह खर्च कैश की बजाय क्रेडिट कार्ड से किया जाए तो आप कई तरीके से पैसा बचा भी सकते हैं। इससे आप खर्च का बोझ कम होगा।

सही कार्ड चुनना

सबसे पहला और जरुरी कदम है सही क्रेडिट कार्ड का चयन करना। अगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसकी सारी सेवाओं और अपनी जरुरतों को देख लें। जो भी क्रेडिट आपकी जरुरतों पर खरा उतरे और आपकी जेब पर भारी न हो उसे लें। कंपनियां अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड देती हैं।

कैटेगरी

क्रेडिट कार्ड कंपनियां कई कैटेगरी में बेनेफिट बांटती हैं। आपको इनका ध्यान रखना चाहिए। आप अगर इन कैटेगरी में शॉपिंग करते हैं तो कैशबैक, छूट या फिर फिल्मों की टिकट फ्री मिल सकती है

End Of Feed