Tax Saving Option: 1.5 लाख रु से ऊपर कैसे बचाएं टैक्स, ऐसे मिलेगा अतिरिक्त 75000 रु का फायदा, जान लीजिए नियम
Tax Saving Option: 1.5 लाख रु से ऊपर टैक्स बचाने के तरीकों में से एक है कि आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सीसीडी (1बी) का उपयोग करें। इसके तहत 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट आपको अपने एनपीएस योगदान पर मिलेगी।
टैक्स सेविंग के क्या-क्या हैं ऑप्शन
- 1.5 लाख रु से ऊपर भी बचेगा टैक्स
- मिलेगा अतिरिक्त 75000 रु का फायदा
- बीमा प्रीमियम पर लें फायदा
Tax Saving Option: इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने का समय चल रहा है। इस समय टैक्सपेयर्स और सैलरी वाले टैक्स सेविंग के ऑप्शन और तरीके खोजते हैं। कोई भी अपनी आय पर जितनी अधिक डिडक्शन का फायदा ले सकता है, उसकी टैक्सेबल इनकम उतनी ही कम होगी। आमतौर पर माना जाता है कि टैक्सपेयर्स पुरानी टैक्स रिजीम के तहत 1.5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स कटौती का ही क्लेम कर सकते हैं। मगर ऐसा नहीं है। हालांकि केवल कुछ ही लोग जानते होंगे कि ऐसे ऑप्शन भी हैं जिनके जरिए धारा 80सी की लिमिट (1.5 लाख रुपये) से ऊपर भी इनकम टैक्स बेनेफिट का फायदा लिया जा सकता है। आगे जानिए क्या है तरीका।
ये भी पढ़ें -
ये हैं दो तरीके
1.5 लाख रु से ऊपर टैक्स बचाने के तरीकों में से एक है कि आप आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सीसीडी (1बी) का उपयोग करें। इसके तहत 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट आपको अपने एनपीएस योगदान पर मिलेगी।
आप अपने हेल्थ या मेडिकल बीमा पर भी छूट ले सकते हैं। आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80डी के तहत मेडिकल बीमा प्रीमियम में सामान्य नागरिकों को 25000 रु और वरिष्ठ नागरिकों को 50000 रु की कटौती का लाभ मिलता है। मगर धारा 80डी की कटौती का लाभ केवल पुरानी टैक्स रिजीम के तहत ही उपलब्ध है।
बच्चों के बीमा प्रीमियम पर भी मिलेगी छूट
यदि कोई 60 वर्ष से कम आयु का है और उसने अपने, अपने जीवनसाथी और आश्रित बच्चों के लिए स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम दिया तो वह धारा 80डी के तहत 25,000 रुपये की कटौती का क्लेम कर सकता है। यदि 60 वर्ष से कम उम्र के अपने माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान किया जाए तो 25,000 रुपये की अतिरिक्त टैक्स कटौती का क्लेम किया जा सकता है।
माता-पिता वरिष्ठ नागरिक हों तो क्या है नियम
यदि माता-पिता वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक) हैं, तो वे अपनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम का भुगतान करने पर 50,000 रुपये की टैक्स कटौती का क्लेम कर सकते हैं। इसलिए, 60 वर्ष से कम आयु के टैक्सपेयर्स जो अपने वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम का भुगतान करते हैं, वे आसानी से धारा 80डी के तहत 75,000 रुपये तक की अधिकतम टैक्स कटौती का क्लेम कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Rate Today 30 January 2025: सोना और चांदी ने दिखाई चमक, जानें अपने शहर का भाव
₹100 से कम के इस स्टॉक में 3% की तेजी! ₹261 करोड़ की डील से चमके शेयर
Tata Steel Share: टाटा स्टील शेयर ₹150 तक जाएगा या CLSA की चेतावनी सच होगी?
Advik Capital Share: सिर्फ ₹2 में बड़ा मुनाफा! Advik Capital के शेयर में उछाल, जानें वजह
Defence Stocks: डिफेंस स्टॉक में बड़ा उछाल! Apollo Micro Systems के शेयर में 10% की जबरदस्त बढ़त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited