सही टर्म इंश्योरेंस प्लान चुनना नहीं है रॉकेट साइंस, इन 4 बातों को माना तो मिलेगी शानदार पॉलिसी

How To Select Right Term Insurance: अच्छा जीवन बीमा टर्म प्लान आप पर निर्भर लोगों को उनकी जरूरतों को पूरा करने की सुविधा देगा। मगर आपको सही टर्म प्लान चुनना होगा।

How To Select Right Term Insurance

सही टर्म इंश्योरेंस कैसे चुनें

मुख्य बातें
  • टर्म प्लान है जरूरी
  • परिवार को मिलती है वित्तीय सुरक्षा
  • कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना जरूरी

How To Select Right Term Insurance: अपने परिवार को लाइफ की फाइनेंशियल अनिश्चितताओं से बचाने के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan) लेना सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। इससे आपको मानसिक तसल्ली मिलेगी और ये बीमा प्लान किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में आपकी फाइनेंशियल लायबिलिटी का ख्याल रखेगा। इसके अलावा एक अच्छा जीवन बीमा टर्म प्लान आप पर निर्भर लोगों को उनकी जरूरतों को पूरा करने की सुविधा देगा। सही टर्म प्लान चुनना आसान है। आगे जानिए इसके 4 अहम टिप्स।

ये भी पढ़ें - नवंबर में विदेशी निवेशकों का रुख बदला, अब तक किया 1,433 करोड़ रुपये का निवेश

चेक करें कि टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको कितना कवरेज चाहिए

मार्केट में उपलब्ध किसी टर्म इंश्योरेंस प्लान को लेने से पहले, यह देख लें कि आपको कितना कवर चाहिए। एक सही फाइनेंशियल प्लान बनाकर यह तय करें। इससे आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में आपका परिवार फाइनेंशियली मजबूत रहेगा। एक सामान्य नियम यह है कि अपनी 10 साल की इनकम को अपना आवश्यक कवर मानें।

टर्म इंश्योरेंस प्लान देने वाली कंपनियों का क्लेम सेटलमेंट रेशियो चेक करें

जब टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदने की बात आती है तो क्लेम सेटलमेंट रेशियो एक अहम चीज है, जिस पर आपको ध्यान देना है। क्लेम सेटलमेंट रेशियो उन मामलों की संख्या को दर्शाता है जिसमें किसी बीमा कंपनी ने उसे मिले कुल क्लेम में से कितनों की बीमा राशि का भुगतान किया है। जिस कंपनी का जितना अधिक क्लेम सेटलमेंट रेशियो वो उतनी बेहतर।

बीमा को कभी भी निवेश के साथ न मिलाएं

टर्म इंश्योरेंस एंडोमेंट और यूनिट-लिंक्ड पॉलिसियों (यूलिप) से अलग है। एंडोमेंट और यूनिट-लिंक्ड पॉलिसियाँ भी बचत योजनाएँ हैं, और इनके लिए भुगतान किया गया प्रीमियम समय के साथ जमा होता है। टर्म इंश्योरेंस प्लान का प्राथमिक काम प्रोटेक्शन देना है। इसलिए इन्हें प्रोटेक्शन के लिए यूज करें।

टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम और अतिरिक्त राइडर्स के साथ टैक्स बचाएं

आप आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कटौती के रूप में अपने जीवन बीमा टर्म प्लान के प्रीमियम पर क्लेम कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए अतिरिक्त राइडर्स पर विचार कर सकते हैं। अतिरिक्त राइडर्स अच्छे होते हैं क्योंकि इन सभी राइडर्स के लिए आप जो अतिरिक्त प्रीमियम अदा करेंगे, उससे आप टैक्स बचाने में कामयाब होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited