SBI Mobile Banking IMPS: एसबीआई मोबाइल बैंकिंग से IMPS के जरिये कैसे भेजें पैसा, यहां जानिए आसान तरीका

SBI Mobile Banking IMPS: देश भर में डिजिटल भुगतान तेजी बढ़ रहा है। बैंक भी सर्विस आसान बना रहा है। SBI मोबाइल बैंकिंग से IMPS के जरिये आसानी से 24X7 पैसा ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यहां जानिए कैसे करें।

SBI Mobile Banking IMPS

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग से भी IMPS कर सकते हैं

SBI Mobile Banking IMPS: कई डिजिटल भुगतान सेवाओं में तत्काल भुगतान सेवा है। जिसे अंग्रेजी में इमिडिएड पेमेंट सर्विस (IMPS) कहते हैं। यह मोबाइल फोन के जरिये एक त्वरित इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है। इतना ही नहीं IMPS लेनदेन को अन्य प्लेटफार्मों जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग आदि तक भी बढ़ा दिया गया है। भारत में सबसे बड़े बैंक, IMPS सुविधा एक या अधिक खातों पर लेनदेन अधिकार रखने वाले SBI के सभी रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एनपीसीआई के अनुसार IMPS मजबूत और वास्तविक समय फंड ट्रांसफर प्रदान करता है जो तत्काल 24X7 इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा प्रदान करता है जिसे मोबाइल, इंटरनेट, एटीएम और एसएमएस जैसे कई चैनलों पर एक्सेस किया जा सकता है। एसबीआई एनीव्हेयर पर्सनल में लाभार्थियों को जोड़ने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें। यहां बताया गया है कि आप एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के जरिये IMPS लेनदेन कैसे कर सकते हैं।

  • 'www.onlinesbi.com' पर लॉग ऑन करें
  • 'Profile' सेक्शन पर जाएं और Manage Beneficiary पर क्लिक करें।
  • 'IMPS Beneficiary' चुनें - Beneficiary के लिए डिटेल एड करें।
  • रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP (वन-टाइम पासवर्ड) का यूज करके Beneficiary को मंजूरी दें।
  • एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को IMPS रिमिटेंश को प्रभावित करने के लिए बेनिफिसरी डिटेल जैसे MMID, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, IFSC कोड और बेनिफिसरी का नाम की जरूरत होगी।

IMPS पर IMPS अकाउंट के जरिये पैसा कैसे भेजें?

  • एसबीआई एनीव्हेयर पर्सनल पर लॉग ऑन करें।
  • फंड ट्रांसफर- अन्य बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
  • डेबिट खाता, IMPS के रूप में ट्रांसफर का तरीका और बेनिफिसरी अकाउंट चुनें।
  • ट्रांसफर की जाने वाली राशि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके लेनदेन को मंजूरी दें।

पर्सन टू पर्सन IMPS कैसे करें?

  • एसबीआई एनीव्हेयर पर्सनल पर लॉग ऑन करें।
  • फंड ट्रांसफर- आईएमपीएस-मोबाइल नंबर और एमएमआईडी पर क्लिक करें।
  • डेबिट अकाउंट और क्रेडिट अकाउंट चुनें।
  • ट्रांसफर की जाने वाली राशि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके लेनदेन को मंजूरी दें।
बेनिफिसरी डिटेल गलत होने पर नहीं हो पैसा ट्रांसफर

यह ध्यान देने की जरुरत है कि अगर रिमिटेंस करने के लिए आवश्यक बेनिफिसरी डिटेल (जैसे MMID, और मोबाइल नंबर) गलत हैं तो लेनदेन अस्वीकार होने की बहुत अधिक संभावना है। IMPS आने और जाने ट्रांजेक्शन 24X7 उपलब्ध हैं। IMPS लेनदेन पर कोई अवकाश प्रतिबंध नहीं है। हालांकि IMPS आउटवर्ड लेनदेन से IMPS लाभार्थियों को 5,00,000 रुपए का सामूहिक ट्रांसफर करने की अनुमति है।

चार घंटे के भीतर इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम होगा एक्टिव

एसबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक ग्राहक एक कैलेंडर दिन में केवल एक लाभार्थी को जोड़ और स्वीकृत कर सकते हैं, जिसे 4 घंटे के भीतर इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम द्वारा एक्टिव किया जाएगा। अगर आपके द्वारा सुबह 6.00 बजे से रात 8.00 बजे (IST) की अवधि के दौरान OTP का उपयोग करके अनुमोदित किया जाता है। रात 8.00 बजे के बाद स्वीकृत बेनिफिसरी अगले दिन सुबह 8.00 बजे (IST) के बाद एक्टिव हो जाएगा। आप इसके एक्टिव होने के बाद ही नए बेनिफिसरी को पैसा ट्रांसफर शुरू कर सकते हैं। एक्टिवेशन के बाद पहले 4 दिनों के दौरान सिस्टम द्वारा एक्टिव होने पर आप नए बेनिफिसरी को कुल 1,00,000/ रुपए की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं। IMPS एक सशक्त सर्विस है जो पूरे भारत में बैंकों के भीतर तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देती है जो न केवल सुरक्षित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited