SBI Mobile Banking IMPS: एसबीआई मोबाइल बैंकिंग से IMPS के जरिये कैसे भेजें पैसा, यहां जानिए आसान तरीका

SBI Mobile Banking IMPS: देश भर में डिजिटल भुगतान तेजी बढ़ रहा है। बैंक भी सर्विस आसान बना रहा है। SBI मोबाइल बैंकिंग से IMPS के जरिये आसानी से 24X7 पैसा ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यहां जानिए कैसे करें।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग से भी IMPS कर सकते हैं

SBI Mobile Banking IMPS: कई डिजिटल भुगतान सेवाओं में तत्काल भुगतान सेवा है। जिसे अंग्रेजी में इमिडिएड पेमेंट सर्विस (IMPS) कहते हैं। यह मोबाइल फोन के जरिये एक त्वरित इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है। इतना ही नहीं IMPS लेनदेन को अन्य प्लेटफार्मों जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग आदि तक भी बढ़ा दिया गया है। भारत में सबसे बड़े बैंक, IMPS सुविधा एक या अधिक खातों पर लेनदेन अधिकार रखने वाले SBI के सभी रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एनपीसीआई के अनुसार IMPS मजबूत और वास्तविक समय फंड ट्रांसफर प्रदान करता है जो तत्काल 24X7 इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा प्रदान करता है जिसे मोबाइल, इंटरनेट, एटीएम और एसएमएस जैसे कई चैनलों पर एक्सेस किया जा सकता है। एसबीआई एनीव्हेयर पर्सनल में लाभार्थियों को जोड़ने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें। यहां बताया गया है कि आप एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के जरिये IMPS लेनदेन कैसे कर सकते हैं।

  • 'www.onlinesbi.com' पर लॉग ऑन करें
  • 'Profile' सेक्शन पर जाएं और Manage Beneficiary पर क्लिक करें।
  • 'IMPS Beneficiary' चुनें - Beneficiary के लिए डिटेल एड करें।
  • रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP (वन-टाइम पासवर्ड) का यूज करके Beneficiary को मंजूरी दें।
  • एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को IMPS रिमिटेंश को प्रभावित करने के लिए बेनिफिसरी डिटेल जैसे MMID, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, IFSC कोड और बेनिफिसरी का नाम की जरूरत होगी।

IMPS पर IMPS अकाउंट के जरिये पैसा कैसे भेजें?

  • एसबीआई एनीव्हेयर पर्सनल पर लॉग ऑन करें।
  • फंड ट्रांसफर- अन्य बैंक अकाउंट पर क्लिक करें।
  • डेबिट खाता, IMPS के रूप में ट्रांसफर का तरीका और बेनिफिसरी अकाउंट चुनें।
  • ट्रांसफर की जाने वाली राशि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके लेनदेन को मंजूरी दें।
End Of Feed