सिर्फ खाने नहीं बिजनेस में भी टेस्टी है बिरयानी, आप भी हो सकते हैं हैदराबादी की तरह फेमस

How to Start Biryani Business: आप बिरयानी के बिजनेस को 20000 रु में शुरू कर सकते हैं। इसकी प्रॉसेस भी आसान है। आपको बस टेस्टी सी बिरयानी बनानी आती हो। अगर आप बिरयानी बनाना नहीं जानते तो यूट्यूब (Youtube) पर कई चैनल हैं, जहां बिरयानी बनाने की वीडियो देखने को मिल जाएंगी और वो भी कई अलग-अलग रेसिपी में।

बिरयानी का बिजनेस कैसे शुरू करें

मुख्य बातें
  • बिरयानी का बिजनेस हो सकता है हिट
  • 30-35% तक हो सकता है प्रॉफिट
  • जुलाई के पहले रविवार को होता है इंटरनेशनल बिरयानी डे

How to Start Biryani Business: बिरयानी (Biryani) एक ऐसी डिश है, जिसे अधिकतर भारतीय पसंद करते हैं। भारत में लोगों को बिरयानी कितनी पसंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने जुलाई में खुलासा किया था कि भारतीयों ने पिछले एक साल में ही बिरयानी के लिए 7.6 करोड़ ऑर्डर दिए।

संबंधित खबरें

बिरयानी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पसंद की जाती है। अब तो हर साल जुलाई के पहले रविवार को इंटरनेशनल बिरयानी डे (International Biryani Day) भी मनाया जाता है। यहीं पर आता है एक बिजनेस आइडिया। भारत में फूड बिजनेस के सफल होने की काफी उम्मीद रहती है। ऐसे में आप बिरयानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आगे जानिए कैसे आप बिरयानी से कमाई कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - अगर आपके पास हैं 10 लाख रु, तो बिना जोखिम लिए कहां करें निवेश, यहां तगड़े फायदे की उम्मीद

संबंधित खबरें
End Of Feed