लगेगी भीड़, होगी कमाई, जानें कैसे लें चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी

Chai Sutta Bar Franchisee: Chai Sutta Bar शॉर्ट फॉर्म में इसे CSB भी करते हैं। 2016 में चाय सुट्टा बार की शुरुआत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हुई थी। इसकी वेबसाइट के मुताबिक इसके 500 से ज्यादा आउटलेट्स, 300 से ज्यादा शहरों में है।

Chai Sutta Bar Franchisee

फेंचाइजी के लिए भरे ऑनलाइन फॉर्म

Chai Sutta Bar Franchisee: Chai Sutta Bar शॉर्ट फॉर्म में इसे CSB भी करते हैं। 2016 में चाय सुट्टा बार की शुरुआत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हुई थी। इसकी वेबसाइट के मुताबिक इसके 500 से ज्यादा आउटलेट्स, 300 से ज्यादा शहरों में है। चाय सुट्टा बार के फाउंडर अनुभव दुबे हैं। चाय सुट्टा बार में आपको स्मोकिंग की इजाजत नहीं है। यहां आपको सिगरेट भी नहीं मिलती है।

फेंचाइजी के लिए भरे ऑनलाइन फॉर्म

अगर आप चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसकी वेबसाइट पर जाएं और यहां फ्रेंचाइजी का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है। कंपनी की तरफ से आपको इस मैसेज का रिस्पॉन्स दिया जाएगा।

मैन्यू में मिल जाएंगी ये चीजें

इसके प्रोडक्ट की बात करें तो करीब 10 तरह की चाय मिल जाएगी। इसके अलावा आइस टी, हॉट कॉफी, मिल्क शेक, कोल्ड कॉफी, आइस क्रशर, अलग-अलग तरह के बाइट्स, सैंडविच, बर्गर, मैगी और पिज्जा इस आउटलेट के मेन्यू में शामिल हैं। अगर आप इसकी फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं तो थोड़ा बहुत निवेश करना होगा। चाय, कॉफी बनाने के लिए मशीन की जरूरत होगी। इसके अलावा फ्रीजर का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जाता है। यदि दुकान में भीड़ ज्यादा हुई तो 2-3 कर्मचारी भी रखने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited