Power Stocks To BUY: टाटा-अडानी के पावर शेयरों में कमाई का मौका? एक्सपर्ट ने दिए ये टारगेट

Power Stocks To BUY: पावर स्टॉक स्थिरता, विकास और लचीलापन प्रदान करते हैं। इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए जरूरी। इनमें अच्छे रिटर्न की संभावना है। पावर शेयर लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म रिटर्न के लिए लोगों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं।

Tata Power Adani Power

टाटा पावर, अडानी पावर।

Power Stocks To BUY: यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो फिर आज की यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने पावर शेयरों में अपनी निवेश की राय दी है।

Tata Power Share Price Strategy

मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के शेयर में अपनी निवेश की राय देते हुए कहा, "टाटा पावर में मल्टीपल डे पेटर्न बना है। ऑलमोस्ट 31 दिन का फ्लैट बेस पैटर्न है जिससे कल 458 में ब्रेक आउट आया है तो कल का लो 453 काफी खास हो जाता है। अगर आप 450 के Stop-Loss से अगर इसको लॉन्ग करते हैं तो हाई लाइटली है कि 1 से 1.5 हफ्ते में ये 490-495 का टारगेट दे देगा।"

यहां देखें पूरा वीडियो-

Adani Power Share Price Strategy

ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने कहा, "ऑलमोस्ट 45 दिन हो गया हैं इसमें शैलो पुल बैक है अब स्टॉक में फ्रेश मोमेंटम दिख रहा है 756 निकलता है तो अडानी पावर में लॉन्ग कर सकते हैं। ऊपर में पहला टारगेट 900 रुपये का था वह वापस आएगा और दूसरा टारगेट रह गया था 580 के ब्रेकआउट का 1200 रुपये वह वापस दिखेगा।"

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited