Power Stocks To BUY: टाटा-अडानी के पावर शेयरों में कमाई का मौका? एक्सपर्ट ने दिए ये टारगेट

Power Stocks To BUY: पावर स्टॉक स्थिरता, विकास और लचीलापन प्रदान करते हैं। इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन और रिन्यूएबल एनर्जी के लिए जरूरी। इनमें अच्छे रिटर्न की संभावना है। पावर शेयर लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म रिटर्न के लिए लोगों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं।

टाटा पावर, अडानी पावर।

Power Stocks To BUY: यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो फिर आज की यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने पावर शेयरों में अपनी निवेश की राय दी है।

Tata Power Share Price Strategy

मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के शेयर में अपनी निवेश की राय देते हुए कहा, "टाटा पावर में मल्टीपल डे पेटर्न बना है। ऑलमोस्ट 31 दिन का फ्लैट बेस पैटर्न है जिससे कल 458 में ब्रेक आउट आया है तो कल का लो 453 काफी खास हो जाता है। अगर आप 450 के Stop-Loss से अगर इसको लॉन्ग करते हैं तो हाई लाइटली है कि 1 से 1.5 हफ्ते में ये 490-495 का टारगेट दे देगा।"

यहां देखें पूरा वीडियो-

End Of Feed