बैंक KYC कराना है बहुत जरूरी, वरना अकाउंट लेनदेन हो जाएंगे बंद
Bank KYC Update: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को अपने ग्राहकों के केवाईसी को समय-समय पर अपडेट करने को कहा है। यही वजह है कि बैंक भी समय-समय पर केवाईसी को अपने ग्राहकों से अपडेट करने को कहते हैं।
दोबारा–केवाईसी का प्रोसेस अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों के लिए अलग अलग होता है।
Bank KYC Update: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को अपने ग्राहकों के केवाईसी को समय-समय पर अपडेट करने को कहा है। यही वजह है कि बैंक भी समय-समय पर केवाईसी को अपने ग्राहकों से अपडेट करने को कहते हैं। हालांकि, दोबारा–केवाईसी का प्रोसेस अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों के लिए अलग अलग होता है। जैसे कि हाई रिस्क वाले ग्राहकों के लिए साल में कम से कम एक बार, मीडियम रिस्क वाले ग्राहकों के लिए हर 8 साल में एक बार और कम रिस्क वाले ग्राहकों के लिए प्रत्येक 10 साल में केवाईसी प्रोसेस को दोहराने का नियम है। संबंधित खबरें
फ्रीज कर सकते हैं बैंक अकाउंट
री–केवाईसी के बारे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 29 मई, 2019 को एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर को 4 मई, 2023 को अपडेट किया गया। इस सर्कुलर के मुताबिक यदि किसी मौजूदा बैंक का ग्राहक अपना पैन, फॉर्म 60 या इसके इक्विवेलेंट कोई डॉक्यूमेंट जमा नहीं करता तो उसके खाते का फ्रीज कर दिया जाएगा। हालांकि, ऐसा करने से पहले ग्राहक को इसकी सूचना दी जाएगी।संबंधित खबरें
ईमेल को करें चेक
यदि आपका बैंक आपको ईमेल भेज कर आपके अकाउंट से जुड़ी केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहता है तो इस काम को सबसे पहले कर लें। अगर आप दिए समय के भीतर अपना केवाईसी अपडेट नहीं कर पाते हैं तो आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है। हालांकि, आप इसे रि–एक्टिवेट कर सकते हैं। बता दें कि केवाईसी की वजह से फ्रिज हुए अकाउंट को री–एक्टिवेट करने का प्रोसेस सभी बैंकों के लिए एक तरह का होता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited