Et Now Global Business Summit 2024: AI का कमाल देखेंगी दुनिया भर की इकोनॉमी, नोबेल विजेता माइकल स्पेंस ने बिल गेट्स पर कही ये बात

Et Now Global Business Summit 2024: आज के समय के लिए सबसे चर्चित एआई रेवोल्यूशन जैसे विषय पर बात करने के लिए चार दिग्गजों का पैनल मंच पर मौजूद था। आने वाले समय में AI की फील्ड में बहुत एक्सपेरिमेंट देखने को मिल सकता है।

Discussion on Navigating AI Revolution at Et Now Global Business Summit 2024

Et Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के मंच पर दूसरे दिन एआई रेवोल्यूशन को आगे बढ़ाना: 'इंसान और मशीनों का सहयोग से ना कि प्रतिस्पर्धा से' के विषय पर बेहद शानदार चर्चा हुई। आज के समय के लिए सबसे चर्चित एआई रेवोल्यूशन जैसे विषय पर बात करने के लिए चार दिग्गजों का पैनल मंच पर मौजूद था। इसमें नोबल प्राइज विजेता और एमेरिटस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और डीन माइकल स्पेंस, द टैलेंट स्ट्रैटजी ग्रुप के फाउंडर एंड प्रेसिडेंट मार्क एफ्रॉन, हैनसन रोबोटिक्स के सीईओ डेविड हैनसन और टेक महिंद्रा के पूर्व सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी गुरनानी शामिल थे।

संबंधित खबरें

इकोनॉमी पर AI का प्रभाव

माइकल स्पेंस ने कहा कि एआई का प्रभाव दुनिया भर के देशों के इकोनॉमी में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रोडक्टिविटी में इसका पॉजिटव प्रभाव देखने को मिल सकता है। डेविड हैनसन ने कहा कि एआई पर मैं बहुत सारे कंपाउंडिंग ट्रेंड देख रहा हूं। इससे कंप्यूटर जगत में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में AI की फील्ड में बहुत एक्सपेरिमेंट देखने को मिल सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed