Et Now Global Business Summit 2024: AI का कमाल देखेंगी दुनिया भर की इकोनॉमी, नोबेल विजेता माइकल स्पेंस ने बिल गेट्स पर कही ये बात
Et Now Global Business Summit 2024: आज के समय के लिए सबसे चर्चित एआई रेवोल्यूशन जैसे विषय पर बात करने के लिए चार दिग्गजों का पैनल मंच पर मौजूद था। आने वाले समय में AI की फील्ड में बहुत एक्सपेरिमेंट देखने को मिल सकता है।
इकोनॉमी पर AI का प्रभाव
माइकल स्पेंस ने कहा कि एआई का प्रभाव दुनिया भर के देशों के इकोनॉमी में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रोडक्टिविटी में इसका पॉजिटव प्रभाव देखने को मिल सकता है। डेविड हैनसन ने कहा कि एआई पर मैं बहुत सारे कंपाउंडिंग ट्रेंड देख रहा हूं। इससे कंप्यूटर जगत में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में AI की फील्ड में बहुत एक्सपेरिमेंट देखने को मिल सकता है।
मार्क एफ्रॉन ने कहा कि हमें देखना होगा कि AI हम किस तरह से फायदा पहुंचा रहा है। अगर हम किसी कंपनी में कर्मचारियों की हायरिंग प्रोसस में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो हमें देखना होगा कि कैसे वो बेस्ट कैंडिडेंट को सिलेक्ट करने में मदद करता है।
बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर
सीपी गुरनानी ने बताया कि प्रोफेसर माइकल स्पेंस के दो दिग्गज स्टूडेंट रहे हैं। माइकल स्पेंस जब उनके दो फेमस स्टूडेंट्स बिल गेट्स और स्टीव बाल्मर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि दोनों ही मेरी क्लास में नहीं आते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited