Stock Market: अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार, मानसून और विदेशी निवेशकों का रुख बहुत अहम

Stock Market Outlook: निवेशक समग्र भावना का आकलन करने के लिए एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) फंड फ्लो के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजदीकी नजर रखेंगे। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी जीडीपी जैसे आर्थिक आंकड़े 27 जून को जारी किए जाएंगे।

Stock Market Outlook

अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए मानसून अहम
  • कच्चे तेल के दामों पर रहेगी निवेशकों की नजर
  • विदेशी निवेशकों का रुख भी अहम

Stock Market Outlook: मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के निपटान की वजह से इस हफ्ते स्थानीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हफ्ते के दौरान शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा, मानसून की प्रगति और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी सप्ताह के दौरान निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा है कि इस हफ्ते बजट से जुड़ी चर्चाओं के बीच सेक्टर विशेष गतिविधियों की उम्मीद है। मानसून की प्रगति पर सभी की निगाह रहेगी। निकट अवधि में इससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें -

GST Compensation: राज्यों को मुआवजा देने के लिए लिये गए कर्ज को समय से पहले चुका सकती है केंद्र सरकार, जानिए डिटेल

विदेशी और घरेलू निवेशकों के निवेश पर रहेगी नजर

गौड़ ने कहा कि निवेशक समग्र भावना का आकलन करने के लिए एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) फंड फ्लो के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजदीकी नजर रखेंगे। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी जीडीपी जैसे आर्थिक आंकड़े 27 जून को जारी किए जाएंगे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा कि बजट से संबंधित घटनाक्रम और ग्लोबल मार्केट के संकेतक, विशेष रूप से अमेरिकी बाजार से संकेतों पर निवेशकों का ध्यान रहेगा।

बीते हफ्ते कैसा रहा शेयर बाजार

गौड़ ने कहा कि जून महीने के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के निपटान की वजह से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.5 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़ गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कुल मिलाकर शेयर बाजार के स्थिर रहने की संभावना है। बजट से संबंधित क्षेत्रों में भी सक्रियता बनी रह सकती है।

मानसून बहुत अहम

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि शेयर बाजार सहभागियों की नजर मानसून की आगे की प्रगति पर रहेगी। चौहान ने कहा कि धीरे-धीरे बजट और कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की अनुमानित चाल की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited