Stock Market: अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार, मानसून और विदेशी निवेशकों का रुख बहुत अहम

Stock Market Outlook: निवेशक समग्र भावना का आकलन करने के लिए एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) फंड फ्लो के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजदीकी नजर रखेंगे। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी जीडीपी जैसे आर्थिक आंकड़े 27 जून को जारी किए जाएंगे।

अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए मानसून अहम
  • कच्चे तेल के दामों पर रहेगी निवेशकों की नजर
  • विदेशी निवेशकों का रुख भी अहम

Stock Market Outlook: मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के निपटान की वजह से इस हफ्ते स्थानीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हफ्ते के दौरान शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा, मानसून की प्रगति और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी सप्ताह के दौरान निवेशकों की धारणा को प्रभावित करेंगे। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा है कि इस हफ्ते बजट से जुड़ी चर्चाओं के बीच सेक्टर विशेष गतिविधियों की उम्मीद है। मानसून की प्रगति पर सभी की निगाह रहेगी। निकट अवधि में इससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें -

विदेशी और घरेलू निवेशकों के निवेश पर रहेगी नजर

गौड़ ने कहा कि निवेशक समग्र भावना का आकलन करने के लिए एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) और डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) फंड फ्लो के साथ-साथ कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजदीकी नजर रखेंगे। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी जीडीपी जैसे आर्थिक आंकड़े 27 जून को जारी किए जाएंगे।

End Of Feed