Times Drive Auto Summit 2025: भारत में जीरो-एमिशन ट्रकिंग की अपार संभावनाएं, बोले SIAM के चीफ एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर

Times Drive Auto Summit 2025: SIAM के मुख्य कार्यकारी निदेशक प्रशांत के. बनर्जी ने भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की डिकार्बोनाइजेशन, E20 ईंधन, CNG, LNG और इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में हो रही प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत में CNG कारों की पहुंच 17% तक हो चुकी है, और सरकार के 2030 तक 15% CNG लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। भारत ने विश्व का पहला CNG-टू-व्हीलर भी लॉन्च किया है।

SIAM के चीफ एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत के. बनर्जी

Times Drive Auto Summit 2025: HPCL द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के मुख्य कार्यकारी निदेशक प्रशांत के. बनर्जी ने भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्थिरता प्रयासों को उजागर किया। उन्होंने डिकार्बोनाइजेशन, E20 ईंधन, CNG अपनाने और इलेक्ट्रिफिकेशन पर हुई प्रगति को रेखांकित किया।

CPO 26 लक्ष्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता

प्रशांत के. बनर्जी ने ऑटोमोबाइल उद्योग की CPO 26 लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित E20 लक्ष्य पहले ही पूरे हो चुके हैं और उद्योग फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में, विभिन्न श्रेणियों में 19 वाहन मॉडल इस तकनीक के लिए तैयार हैं।

यहां देखें लाइव वीडियो

CNG और LNG अपनाने पर जोर

बनर्जी ने बताया कि भारत में CNG और LNG को तेजी से अपनाया जा रहा है। देश में CNG कारों की पहुंच 17% तक हो गई है और 2030 तक 15% CNG लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है। भारत ने विश्व का पहला CNG-टू-व्हीलर भी लॉन्च किया है, जो स्वच्छ ईंधन की ओर एक बड़ा कदम है। इसके अलावा, डीजल के स्थान पर बायोफ्यूल के उपयोग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि SIAM सदस्य कंपनियां हर पारंपरिक वाहन मॉडल के लिए CNG विकल्प उपलब्ध करा रही हैं, जिससे हरित परिवहन प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा।

End Of Feed