HPCL Share : HPCL के शेयर में 4.40 फीसदी की तेजी, जानें ब्रोकरेज फर्म ने क्या दिया टारगेट
HPCL Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एचपीसीएल की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि पहली तिमाही मामूली अनुमान से आगे रही और नजरिया कमजोर रहा। स्टॉक में तेजी ब्रेंट क्रूड की कीमत 10 जून के बाद पहली बार 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से आई है।
HPCL के शेयरों में तेजी
HPCL Share Price Target: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट के बावजूद, शेयर में तेजी है। कंपनी का शेयर 381.05 रुपये के पिछले क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 375.15 रुपये पर खुला। हालांकि सुबह 10 बजे के आसपास 1.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 388.20 रुपये पर पहुंच गया। और दोपहर 12.17 पर 4.40 फीसदी की तेजी के साथ 397.80 रुपये पर ट्रेड रहा है। ऐसे में सवाल है कि नेट प्रॉफिट में 90 फीसदी की गिरावट के बाद शेयर में तेजी क्यों है। तो ब्रोकरेज फर्म ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसका जवाब दिया है..
HPCL Share में क्यों है तेजी
असल में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एचपीसीएल की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि पहली तिमाही मामूली अनुमान से आगे रही और नजरिया कमजोर रहा। स्टॉक में यह तेजी ब्रेंट क्रूड की कीमत 10 जून के बाद पहली बार 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से आई है। ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म कॉल 305 से बढ़ाकर 315 कर दिया है।
कैसा है HPCL शेयर का प्रदर्शन
रिटर्न की बात करें तो HPCL ने अपने पिछले एक महीने में 18.41 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 24.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि बीते एक साल में शेयर ने 108.37 फीसदी की बढ़त दिखाई है।वहीं पिछले 5 साल में स्टॉक ने 132.23 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह नहीं दी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की अपने पाठकों को सलाह है कि कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार और एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited