HPCL Share : HPCL के शेयर में 4.40 फीसदी की तेजी, जानें ब्रोकरेज फर्म ने क्या दिया टारगेट

HPCL Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एचपीसीएल की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि पहली तिमाही मामूली अनुमान से आगे रही और नजरिया कमजोर रहा। स्टॉक में तेजी ब्रेंट क्रूड की कीमत 10 जून के बाद पहली बार 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से आई है।

HPCL के शेयरों में तेजी

HPCL Share Price Target: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के नेट प्रॉफिट में भारी गिरावट के बावजूद, शेयर में तेजी है। कंपनी का शेयर 381.05 रुपये के पिछले क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 375.15 रुपये पर खुला। हालांकि सुबह 10 बजे के आसपास 1.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 388.20 रुपये पर पहुंच गया। और दोपहर 12.17 पर 4.40 फीसदी की तेजी के साथ 397.80 रुपये पर ट्रेड रहा है। ऐसे में सवाल है कि नेट प्रॉफिट में 90 फीसदी की गिरावट के बाद शेयर में तेजी क्यों है। तो ब्रोकरेज फर्म ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसका जवाब दिया है..

HPCL Share में क्यों है तेजी
असल में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एचपीसीएल की आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि पहली तिमाही मामूली अनुमान से आगे रही और नजरिया कमजोर रहा। स्टॉक में यह तेजी ब्रेंट क्रूड की कीमत 10 जून के बाद पहली बार 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से आई है। ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म कॉल 305 से बढ़ाकर 315 कर दिया है।
End Of Feed