HPCL Bonus Shares: HPCL तीसरी बार फ्री में देगी बोनस शेयर, 21 जून फिक्स की रिकॉर्ड डेट

HPCL Bonus Shares: एचपीसीएल बीते 7 साल में तीसरी बार बोनस शेयर जारी करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले, इसने 2016 में 2:1 के अनुपात (हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर) में बोनस शेयर जारी किए थे। 2017 में, कंपनी ने 1:2 के अनुपात (हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर) में बोनस जारी किए थे।

HPCL फ्री में देगी बोनस शेयर

मुख्य बातें
  • HPCL देगी बोनस शेयर
  • 2 शेयरों पर मिलेगा 1 बोनस शेयर
  • 21 जून फिक्स की रिकॉर्ड डेट

HPCL Bonus Shares: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसके लिए एलिजिबल शेयरधारकों के नाम तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में शुक्रवार 21 जून की तारीख फिक्स की गई है। ये जानकारी एचपीसीएल ने सोमवार 27 मई को स्टॉक एक्सचेंजों को दी है। हालांकि इस ऐलान के बीच मंगलवार को एचपीसीएल का शेयर लाल निशान में है। 557.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बीएसई पर 558.95 रु पर खुलने के बाद करीब सवा 2 बजे एचपीसीएल का शेयर 11.65 रु या 2.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 545.90 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 541.15 रु तक फिसला है।

ये भी पढ़ें -

दो बार जारी किए हैं बोनस शेयर

एचपीसीएल बीते 7 साल में तीसरी बार बोनस शेयर जारी करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले, इसने 2016 में 2:1 के अनुपात (हर एक शेयर पर दो बोनस शेयर) में बोनस शेयर जारी किए थे। 2017 में, कंपनी ने 1:2 के अनुपात (हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर) में बोनस जारी किए थे।

End Of Feed