HPCL Bonus Shares: डिविडेंड और बोनस शेयर देगी HPCL, 9 मई को होगा फैसला, जानिए डिटेल

HPCL Bonus Shares: केवल वे निवेशक ही बोनस शेयरों के पात्र होंगे जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर हों। यदि किसी निवेशक के डीमैट खाते में रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर आते हैं, तो उसे बोनस शेयर नहीं मिलेंगे।

एचपीसीएल बोनस शेयर और डिविडेंड

मुख्य बातें
  • बोनस शेयर देगी HPCL
  • डिविडेंड का भी करेगी ऐलान
  • 9 मई को अहम बैठक

HPCL Bonus Shares: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। साथ ही कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंड भी देगी। इन प्रस्तावों पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए 9 मई 2024 को इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक होगी। बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट (यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाती है) अभी तक तय नहीं की गई है। न ही डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट फिक्स हुई है। इस बीच यह तीसरा मौका होगा जब एचपीसीएल अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। इससे पहले 2016 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसका मतलब है कि इसने हर एक शेयर पर दो मुफ्त शेयर दिए थे। फिर 2017 में कंपनी ने 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें -

किसे मिलेंगे बोनस शेयर

केवल वे निवेशक ही बोनस शेयरों के पात्र होंगे जिनके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर हों। यदि किसी निवेशक के डीमैट खाते में रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर आते हैं, तो उसे बोनस शेयर नहीं मिलेंगे।

End Of Feed