HUDCO Share price: हुडको प्राइवेट कंपनियों को भी फाइनेंस करने का बना रही मन, जानें क्या है अगले 1 साल की रणनीति

HUDCO Share price: HUDCO के चेयरमैन संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र अभी भी कोविड महामारी के चलते पैदा हुए संकट का सामना कर रहा है।

HUDCO Share price

HUDCO Share price

HUDCO Share price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) अगले वित्त वर्ष से निजी क्षेत्र की रियल एस्टेट कंपनियों के वित्त पोषण (फाइनेंस) करने पर विचार करेगी। HUDCO के चेयरमैन संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र अभी भी कोविड महामारी के चलते पैदा हुए संकट का सामना कर रहा है। इस समय हुडको रियल एस्टेट और आवास क्षेत्र के लिए निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट का वित्त पोषण नहीं करती है। इसकी गतिविधियां काफी हद तक सरकार और सरकारी स्वामित्व वाली परियोजनाओं तक सीमित हैं।

रियल एस्टेट क्षेत्र को बजट में खास प्राथमिकताएं

रियल एस्टेट नियामक संस्था नारेडको के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बुनियादी ढांचे सहित आवास और रियल एस्टेट क्षेत्र को बजट में विशेष प्राथमिकताएं दी गई हैं। उन्होंने संकेत दिया कि निजी आवास वित्त क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक परामर्श किया जाएगा। नारेडको का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ।

HUDCO Share Price: HUDCO ने 6 महीने में दिया 237 फीसदी का रिटर्न

यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो बता दें कि हुडको एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। इसने 6 महीने निवेशकों को 237 फीसदी का रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले 4 अगस्त 2023 को इसका शेयर 61.65 रुपये पर था जो अभी 207.80 रुपये है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अगले पांच वर्षों में ग्रामीण गरीबों के लिए 2 करोड़ और घर बनाने की घोषणा के बाद गुरुवार को राज्य के स्वामित्व वाली हुडको के शेयरों में 20% की बढ़ोतरी हुई। ये 2 करोड़ घर पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए जाएंगे। बता दें कि हुडको सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजना के लिए फाइनेंस का काम करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited