HUDCO Share price: हुडको प्राइवेट कंपनियों को भी फाइनेंस करने का बना रही मन, जानें क्या है अगले 1 साल की रणनीति

HUDCO Share price: HUDCO के चेयरमैन संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र अभी भी कोविड महामारी के चलते पैदा हुए संकट का सामना कर रहा है।

HUDCO Share price

HUDCO Share price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) अगले वित्त वर्ष से निजी क्षेत्र की रियल एस्टेट कंपनियों के वित्त पोषण (फाइनेंस) करने पर विचार करेगी। HUDCO के चेयरमैन संजय कुलश्रेष्ठ ने कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र अभी भी कोविड महामारी के चलते पैदा हुए संकट का सामना कर रहा है। इस समय हुडको रियल एस्टेट और आवास क्षेत्र के लिए निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट का वित्त पोषण नहीं करती है। इसकी गतिविधियां काफी हद तक सरकार और सरकारी स्वामित्व वाली परियोजनाओं तक सीमित हैं।

संबंधित खबरें

रियल एस्टेट क्षेत्र को बजट में खास प्राथमिकताएं

संबंधित खबरें

रियल एस्टेट नियामक संस्था नारेडको के 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कुलश्रेष्ठ ने कहा कि बुनियादी ढांचे सहित आवास और रियल एस्टेट क्षेत्र को बजट में विशेष प्राथमिकताएं दी गई हैं। उन्होंने संकेत दिया कि निजी आवास वित्त क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक परामर्श किया जाएगा। नारेडको का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को समाप्त हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed