HUDCO OFS: डिस्काउंट पर मिल रहे हुडको के शेयर, सरकार बेच रही हिस्सेदारी

HUDCO Offer For Sale: निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोशल मीडिया मंच X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा है कि नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए हुडको का ऑफर फॉर सेल बुधवार को खुलेगा। जबकि रिटेल निवेशक गुरुवार को आवेदन कर सकेंगे।

हुडको ऑफर फॉर सेल

मुख्य बातें
  • हुडको के शेयर मिल रहे सस्ते
  • सरकार लाई ऑफर फॉर सेल
  • बेचेगी 7 फीसदी हिस्सेदारी

HUDCO Offer For Sale: सरकार हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन या HUDCO (हुडको) में 7 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी। यह बिक्री न्यूनतम 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी। कुल 14.01 करोड़ शेयर यानी सात प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए बेची जाएगी। यह ऑफर आज बुधवार से संस्थागत निवेशकों के लिए खुल गया। रिटेल निवेशक गुरुवार को इन शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना होगा फायदा

हुडको में सात प्रतिशत हिस्सेदारी 79 रुपये के भाव पर बेचने से सरकारी खजाने को लगभग 1,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि हुडको के शेयर के मंगलवार को बीएसई (BSE) पर 89.85 रु पर बंद भाव हुआ था। उसके मुकाबले ऑफर फॉर सेल में शेयरों का रेट करीब 12 प्रतिशत कम है। यही 12 फीसदी रेट निवेशकों का फायदा होता, क्योंकि उन्हें मार्केट रेट से सस्ते में शेयर मिलते।

संबंधित खबरें
End Of Feed