HUDCO OFS: डिस्काउंट पर मिल रहे हुडको के शेयर, सरकार बेच रही हिस्सेदारी
HUDCO Offer For Sale: निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोशल मीडिया मंच X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा है कि नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए हुडको का ऑफर फॉर सेल बुधवार को खुलेगा। जबकि रिटेल निवेशक गुरुवार को आवेदन कर सकेंगे।
हुडको ऑफर फॉर सेल
मुख्य बातें
- हुडको के शेयर मिल रहे सस्ते
- सरकार लाई ऑफर फॉर सेल
- बेचेगी 7 फीसदी हिस्सेदारी
HUDCO Offer For Sale: सरकार हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन या HUDCO (हुडको) में 7 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी। यह बिक्री न्यूनतम 79 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी। कुल 14.01 करोड़ शेयर यानी सात प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए बेची जाएगी। यह ऑफर आज बुधवार से संस्थागत निवेशकों के लिए खुल गया। रिटेल निवेशक गुरुवार को इन शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कितना होगा फायदा
हुडको में सात प्रतिशत हिस्सेदारी 79 रुपये के भाव पर बेचने से सरकारी खजाने को लगभग 1,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। बता दें कि हुडको के शेयर के मंगलवार को बीएसई (BSE) पर 89.85 रु पर बंद भाव हुआ था। उसके मुकाबले ऑफर फॉर सेल में शेयरों का रेट करीब 12 प्रतिशत कम है। यही 12 फीसदी रेट निवेशकों का फायदा होता, क्योंकि उन्हें मार्केट रेट से सस्ते में शेयर मिलते।
हालांकि आज बुधवार को कंपनी का शेयर करीब 11 फीसदी टूटकर 80.34 रु पर बंद हुआ है।
क्या है सरकार का प्लान
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोशल मीडिया मंच X (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा है कि नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए हुडको का ऑफर फॉर सेल बुधवार को खुलेगा। जबकि रिटेल निवेशक गुरुवार को आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने लिखा है कि सरकार अतिरिक्त बोली आने पर 3.5 प्रतिशत ज्यादा हिस्सेदारी बेचने के ऑप्शन समेत सात प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश यानी बिक्री करेगी।
चेक करें शेयर का रिटर्न
- बुधवार के बंद स्तर यानी 80.34 रु के लिहाज से हुडको के शेयर ने बीते 5 दिन में 12.5 फीसदी नुकसान कराया है
- एक महीने में इसने 9 फीसदी फायदा कराया है
- इसके 6 महीनों का पॉजिटिव रिटर्न 75.8 फीसदी और 2023 में अब तक का रिटर्न 50.3 फीसदी रहा है
- बीते एक साल में शेयर ने 123.79 फीसदी रिटर्न दिया है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited