Tomato Prices: टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट, ग्राहक खुश लेकिन किसान परेशान
Tomato Prices: आलू के दाम बढ़ने की खबरों के बीच टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। दिल्ली-एनसीआर में इसकी कीमतों 40% की गिरावट हुई है। जिससे खुदरा बाजार में इसकी कीमतें 20 रुपए किलो तक पहुंच गई है।
टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट (तस्वीर-Canva)
Tomato Prices: आलू की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरों के बीच टमाटर को लेकर अच्छी खबर सामने आई। इसकी कीमतों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से नई फसल आवक के कारण एशिया के सबसे बड़े फल और सब्जी थोक बाजार दिल्ली की आजादपुर मंडी में कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में 40% की गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में टमाटर की कीमत प्रति क्विंटल 800 रुपए पर आ गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में टमाटर की कीमत प्रति क्विंटल कीमत 1600 रुपए पर आ गई है। दिल्ली-एनसीआर के खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 20 रुपए किलो तक पहुंच गई है। कीमत घटने से आम लोगों को तो फायदा है लेकिन किसान परेशान हैं क्योंकि उसे उचित कीमत नहीं मिल रही है।
टमाटर का थोक भाव 5 से 15 रुपए के करीब
आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि हीटवेव के चलते टमाटर की बहुत सारी फसल बर्बाद हुई लेकिन किसानों ने फिर से फसल उगाई है और अच्छा उत्पादन हुआ। जिसकी वजह से राजस्थान जैसे राज्यों से टमाटर के आवक में सुधार हुआ है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में कीमतों में 40% की गिरावट आई है,टमाटर की गुणवत्ता के आधार पर थोक स्तर पर कीमतें 5-15 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास पहुंच गई है।
दिल्ली के अलावा यूपी में भी गिरी कीमतें
दिल्ली और एनसीआर में आस-पास के राज्यों से टमाटर की नई फसल की उपज होने के बाद आवक में तेजी आ गई है। जिससे दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की थोक कीमत गिरकर 800 रुपए प्रति क्विंटल हो गई हैं। यूपी की थोक मंडियों में टमाटर की कीमतें 1600 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गई हैं। जिससे खुदरा बाजार में इसकी कीमतों में गिरावट हई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited