टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट, 200 रुपये से लुढ़क कर 5 रुपये पर पहुंचा भाव

Tomato Price: कभी 200 रुपये प्रति किलो से ऊपर के भाव पर बिक रहा टमाटर (Tomato Price) आज 5 रुपये पर आ गए हैं। टमाटर के भाव 200 से 250 रुपये प्रति किलो होने की वजह से इसे बेचने वाले व्यापारियों की बढ़िया कमाई हो रही थी।

कई जगह पर टमाटर 3 से 4 रुपये प्रति किलो के भाव (Tomato Price) पर बिक रहा है।

Tomato Price: कभी 200 रुपये प्रति किलो से ऊपर के भाव पर बिक रहा टमाटर (Tomato Price) आज 5 रुपये पर आ गए हैं। टमाटर के भाव 200 से 250 रुपये प्रति किलो होने की वजह से इसे बेचने वाले व्यापारियों की बढ़िया कमाई हो रही थी। आज इसको उगाने वाले किसान का हाल बेहाल हो रहा है। कई जगह पर टमाटर 3 से 4 रुपये प्रति किलो के भाव (Tomato Price) पर बिक रहा है। किसान अब अपनी फसल को नष्ट करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। टमाटर के भाव गिरने की सबसे बड़ी वजह ज्यादा पैदावार का होना है। इसकी वजह से कीमतों में काफी गिरावट आ गई है।

कितनी है कीमत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के बाजार में कीमतें 5 रुपये प्रति किलो तक गिर गई हैं। वहीं पिंपलगांव, नासिक और लासलगांव की तीन थोक मंडियों में टमाटर की औसत थोक कीमतें पिछले छह हफ्तों में 2,000 रुपये प्रति क्रेट (20 किलोग्राम) से गिरकर 90 रुपये हो गई हैं। कोल्हापुर में, टमाटर खुदरा बाजारों में 2-3 रुपये प्रति किलो पर बेचा जा रहा है, जो लगभग एक महीने पहले 220 रुपये के आसपास था। पिछले कुछ हफ्तों में थोक बाजारों में कीमतों में गिरावट आते ही पुणे जिले की जुन्नार और अंबेगांव तहसीलों के किसानों ने टमाटर की खेती छोड़नी शुरू कर दी। महाराष्ट्र के सबसे बड़े थोक टमाटर बाजार पिंपलगांव एपीएमसी में प्रतिदिन लगभग 2 लाख क्रेट टमाटर की नीलामी की जा रही है।

टमाटर का रकबा

राज्य कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, नासिक जिले में टमाटर का औसत रकबा लगभग 17,000 हेक्टेयर है। इसमें 6 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन होता है। लेकिन इस साल टमाटर की खेती दोगुनी होकर 35,000 हेक्टेयर हो गई है। जिसका अनुमानित उत्पादन 12.17 लाख मीट्रिक टन है।

End Of Feed