होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

HUL : हिंदुस्तान यूनीलीवर 600 करोड़ बेचेगी प्योरइट ब्रांड, इस वॉटर प्यूरीफायर बनाने वाली कंपनी से डील

HUL Purifier Business: प्योरइट भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, वियतनाम और मेक्सिको सहित अन्य देशों में पानी को साफ करने से संबंधित सॉल्यूशन पेश करती है। अू 600 करोड़ रुपये में AO स्मिथ इंडिया इसे खरीद रही है।

HUL : हिंदुस्तान यूनीलीवर 600 करोड़ बेचेगी प्योरइट ब्रांड, इस वॉटर प्यूरीफायर बनाने वाली कंपनी से डीलHUL : हिंदुस्तान यूनीलीवर 600 करोड़ बेचेगी प्योरइट ब्रांड, इस वॉटर प्यूरीफायर बनाने वाली कंपनी से डीलHUL : हिंदुस्तान यूनीलीवर 600 करोड़ बेचेगी प्योरइट ब्रांड, इस वॉटर प्यूरीफायर बनाने वाली कंपनी से डील

HUL Purifier Business:हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) ने पानी साफ करने वाले अपने कारोबार ब्रांड ‘प्योरइट’ को लगभग 600 करोड़ रुपये में AO स्मिथ इंडिया वॉटर प्रोडक्ट्स को बेचने जा रही है। यह सौदा एचयूएल की मूल कंपनी यूनिलीवर के ग्लोबल लेनदेन का हिस्सा है।यूनिलीवर ने कहा कि उसने अपने ब्रांड प्योरइट को प्रमुख वैश्विक जल प्रौद्योगिकी कंपनी एओ स्मिथ को बेचने पर सहमति जताई है।प्योरइट भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, वियतनाम और मेक्सिको सहित अन्य देशों में पानी को साफ करने से संबंधित सॉल्यूशन पेश करती है।

क्या है डील

एचयूएल ने शेयर बाजार को बताया है कि निदेशक मंडल की 15 जुलाई को हुई बैठक में ट्रेडमार्क, कॉपीराइट और अन्य बौद्धिक संपदाओं एवं चिह्नित परिसंपत्तियों और व्यापार से जुड़े अनुबंधों सहित प्योरइट' ब्रांड के तहत कंपनी के पानी साफ करने वाले व्यवसाय की एओ स्मिथ इंडिया वॉटर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचने और विनिवेश को मंजूरी दी गई।एचयूएल ने कहा कि यह लेनदेन 7.2 करोड़ डालर (लगभग 600 करोड़ रुपये) के उद्यम मूल्य पर किया जा रहा है। बीते वित्त वर्ष में वॉटर प्यूरिफायर व्यवसाय का कारोबार 293 करोड़ रुपये था, जो एचयूएल के कुल कारोबार का एक प्रतिशत से भी कम है।

कंपनी की ये है रणनीति

HUL के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक रोहित जावा ने कहा कि यह कदम अपनी मुख्य श्रेणियों पर तेजी से ध्यान केंद्रित करने की हमारी रणनीतिक का हिसासा है। मुझे विश्वास है कि एओ स्मिथ के स्वामित्व में प्योरइट ब्रांड आगे बढ़ता रहेगा।इस अधिग्रहण पर एओ स्मिथ इंडिया वॉटर प्रोडक्ट्स के अध्यक्ष पराग कुलकर्णी ने कहा कि उपभोक्ता जरूरतों और पानी साफ करने की विशेषज्ञता के बारे में प्योरइट टीम की गहरी समझ भारत में एओ स्मिथ को जबर्दस्त ताकत देती है।

End Of Feed