Yes Bank: यस बैंक के बिकने में आ रही अड़चन, हर बोलीदाता चाहता है 51% हिस्सेदारी, किसी डील पर नहीं बढ़ रही बात

Yes Bank: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद की प्रोसेस, बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने पर बोलीदाताओं के जोर देने की वजह से खतरे में पड़ सकती है। एक जानकार सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह आशंका जताई।

यस बैंक की बिक्री में अड़चन

मुख्य बातें
  • यस बैंक के बिकने में अड़चन
  • दुविधा में फंसता दिख रहा सौदा
    सौदे पर बातचीत आगे बढ़ती नहीं दिख रही
  • सौदे पर बातचीत आगे बढ़ती नहीं दिख रही

Yes Bank: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद की प्रोसेस, बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने पर बोलीदाताओं के जोर देने की वजह से खतरे में पड़ सकती है। एक जानकार सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह आशंका जताई। यह पूछे जाने पर कि क्या चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह सौदा पूरा हो जाएगा, सूत्र ने कहा कि सौदा दुविधा में फंसता दिख रहा है। घटनाक्रम से परिचित सूत्र ने कहा कि सभी बोलीदाताओं की तरफ से बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने पर जोर दिए जाने की वजह से किसी भी सौदे पर बातचीत आगे बढ़ती नहीं दिख रही है।

ये भी पढ़ें -

कौन-कौन है दावेदार

सूत्र के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस बात से असहज है कि एक विदेशी संस्था के पास यस बैंक जैसी बड़ी वित्तीय संस्था में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हो। जापान की एसएमबीसी और अमीरात एनबीडी के रूप में दो बोलीदाता मैदान में हैं।

End Of Feed