HVAX Listing: HVAX टेक्नोलॉजीज की हुई लिस्टिंग, 6.11% प्रीमियम पर शुरुआत, प्रॉफिट बुकिंग से आई गिरावट

HVAX Technologies IPO Listing: HVAX टेक्नोलॉजीज की पॉजिटिव लिस्टिंग निवेशकों के लिए अच्छा है। मगर उसके फौरन बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आ गई। प्रॉफिट बुकिंग के चलते इसका शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 रु या 4.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 466 रु पर आ गया है।

HVAX टेक्नोलॉजीज की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • HVAX टेक्नोलॉजीज की पॉजिटिव लिस्टिंग
  • 6.11% पर शुरुआत
  • मगर प्रॉफिट बुकिंग भी शुरू

HVAX Technologies IPO Listing: सोमवार को HVAX टेक्नोलॉजीज का शेयर लिस्ट हो गया। इसकी लिस्टिंग 6.11 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। कंपनी का शेयर NSE SME पर लिस्ट हुआ है। कई दिनों से शेयर बाजार में उठापटक दिख रही है। ऐसे में HVAX टेक्नोलॉजीज की पॉजिटिव लिस्टिंग निवेशकों के लिए अच्छा है। मगर उसके फौरन बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आ गई। प्रॉफिट बुकिंग के चलते इसका शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 रु या 4.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 466 रु पर आ गया है।
ये भी पढ़ें -

कैसा रहा IPO (HVAX Technologies IPO Listing)

HVAX के आईपीओ को 34.16 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें रिटेल निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से को 26.69 गुना सब्सक्राइब किया। इसका पब्लिक ऑफर 33.53 करोड़ रुपये का था, जिसमें 7.32 लाख नए शेयर जारी किए गए।
End Of Feed