Hybrid Fund: हाइब्रिड म्यूचुअल फंड ने की रिकवरी, FY24 में आया 1.45 लाख करोड़ रु का निवेश

Hybrid Fund: हाइब्रिड फंड वे म्यूचुअल फंड स्कीमे होती हैं जो आमतौर पर इक्विटी और डेब्ट सिक्योरिटीज में मिलाकर और कभी-कभी सोने जैसी अन्य संपत्तियों में निवेश करती हैं। इक्विटी को शामिल किए जाने से इनमें भी जोखिम होता है।

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड ने की रिकवरी

मुख्य बातें
  • हाइब्रिड म्यूचुअल फंड ने की वापसी
  • FY24 में आया भारी निवेश
  • निवेशकों ने लगाए 1.45 लाख करोड़ रु

Hybrid Fund: हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीमों ने 2023-24 में वापसी की। इसमें बीते वित्त वर्ष में 1.45 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में इन स्कीमों में से निवेशकों ने पैसा निकाला था। इन स्कीमों में निवेश में बढ़त निवेशकों की संख्या बढ़ने के कारण हुई। मार्च 2024 में इस सेगमेंट में निवेशकों की संख्या 1.35 करोड़ तक पहुंच गई, जो इससे एक साल पहले 1.21 करोड़ थी। इससे हाइब्रिड फंड्स के प्रति निवेशकों के रुझान का पता चलता है।

ये भी पढ़ें -

क्या होते हैं हाइब्रिड फंड

हाइब्रिड फंड वे म्यूचुअल फंड स्कीमे होती हैं जो आमतौर पर इक्विटी और डेब्ट सिक्योरिटीज में मिलाकर और कभी-कभी सोने जैसी अन्य संपत्तियों में निवेश करती हैं। इक्विटी को शामिल किए जाने से इनमें भी जोखिम होता है।

End Of Feed