चीन बॉर्डर पर भारत की आंख बनेगा ये खास बिजली प्रोजेक्ट, 2023 में हो जाएगा चालू
Hydropower Project Near China Border: हाईड्रोपावर, बिजली की मांग में उतार-चढ़ाव पर तुरंत रेस्पोंड करने की क्षमता के साथ, ग्रिड को बैलेंस करने के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि सौर और पवन ऊर्जा का उत्पादन रुक-रुक कर बढ़ता है।

चीन सीमा पर जलविद्युत परियोजना
- चीन बॉर्डर पर भारत का नया प्रोजेक्ट
- हाईड्रोपावर परियोजना होगी चालू
- एनएचपीसी शुरू करेगी ट्रायल
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंस डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद गोयल के मुताबिक, पहली यूनिट के दिसंबर में चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक सभी आठ यूनिट्स शुरू हो जाएंगी।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - करोड़पतियों को रास नहीं आ रहा भारत, इन देशों में जाकर बस सकते हैं 6500 रईस
बहुत अहम है ये प्रोजेक्ट
हाईड्रोपावर, बिजली की मांग में उतार-चढ़ाव पर तुरंत रेस्पोंड करने की क्षमता के साथ, ग्रिड को बैलेंस करने के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि सौर और पवन ऊर्जा का उत्पादन रुक-रुक कर बढ़ता है। 2003 में शुरू हुआ 2-गीगावाट का ये प्रोजेक्ट विरोध और मुकदमेबाजी के कारण काफी लंबित रहा। ये सारी दिक्कतें पर्यावरण को होने वाले संभावित नुकसान को लेकर थीं।
21250 करोड़ रु है लागत
इस परियोजना की लागत बढ़कर 21,250 करोड़ रुपये हो गई, जो असल अनुमान से तीन गुना अधिक है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस प्रोजेक्ट के लिए आठ साल के निलंबन के बाद 2019 में काम फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी। इस प्रोजेक्ट के विरोध ने देश को 145 गीगावाट की जलविद्युत क्षमता का मुश्किल से एक तिहाई दोहन करने तक सीमित कर दिया।
लोकल इकोनॉमी को होगा फायदा
बड़े बांध चीन और पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण सीमाओं से लगे क्षेत्रों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का भारत का एक तरीका हैं। सुबनसिरी के चालू होते ही एनएचपीसी की 2.9-गीगावाट दिबांग परियोजना के लिए कंस्ट्रक्शन ऑर्डर देने की योजना है, जो भारत का सबसे बड़ा हाईड्रोपावर प्लांट होगा। जलविद्युत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़े बांधों को स्वच्छ ऊर्जा का दर्जा दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 26 May 2025 : कितना है आज सोने-चांदी का दाम, जानें अपने शहर के रेट

Nifty Prediction 26 May 2025: बुल्स की वापसी, 25000 पार होगा अगला टारगेट?

PLI Scheme: अब दवा कंपनियों को मिलेगा PLI Scheme का फायदा, सरकार ने आवेदन करने के लिए आमंत्रित

FII Investment: बीते हफ्ते FII का बदला मिजाज, निकाल लिए 11591 करोड़ रु, मई में अब तक रहे हैं नेट बायर्स

सरकार की तिजोरी में आया बंपर पैसा! जानिए RBI ने क्यों दिए 2.7 लाख करोड़ रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited