चीन बॉर्डर पर भारत की आंख बनेगा ये खास बिजली प्रोजेक्ट, 2023 में हो जाएगा चालू

Hydropower Project Near China Border: हाईड्रोपावर, बिजली की मांग में उतार-चढ़ाव पर तुरंत रेस्पोंड करने की क्षमता के साथ, ग्रिड को बैलेंस करने के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि सौर और पवन ऊर्जा का उत्पादन रुक-रुक कर बढ़ता है।

चीन सीमा पर जलविद्युत परियोजना

मुख्य बातें
  • चीन बॉर्डर पर भारत का नया प्रोजेक्ट
  • हाईड्रोपावर परियोजना होगी चालू
  • एनएचपीसी शुरू करेगी ट्रायल

Hydropower Project Near China Border: चीन बॉर्डर पर भारत एक मेगा हाईड्रोपावर प्रोजेक्ट शुरू करने के करीब है। इस प्रोजेक्ट पर 20 सालों से काम चल रहा है। ये देश के एनर्जी ट्रांजिशन में एक बड़ा कदम है। सरकारी हाईड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी (NHPC) देश के उत्तर-पूर्व में असम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों से गुजरने वाली सुबनसिरी लोअर (Subansiri Lower) परियोजना के लिए जुलाई में ट्रायल रन शुरू करेगी।

संबंधित खबरें

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार फाइनेंस डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद गोयल के मुताबिक, पहली यूनिट के दिसंबर में चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक सभी आठ यूनिट्स शुरू हो जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed