Hyundai IPO Listing: हुंडई मोटर शेयर की धीमी शुरुआत, जानें कितने रुपये पर हुई लिस्टिंग; कितना हुआ घाटा

Hyundai India Share Price: हुंडई मोटर इंडिया के IPO की आज लिस्टिंग हो गई है। इसकी बाजार में आज धीमी शुरुआत हुई है। यह BSE पर 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1931 रुपये पर लिस्ट हुआ है। जबकि हुंडई इसका प्राइस बैंड 1960 रुपये के भाव पर जारी हुआ था।

हुंडई मोटर इंडिया शेयर।

Hyundai IPO Listing: हुंडई मोटर इंडिया के IPO की आज लिस्टिंग हो गई है। इसकी बाजार में आज धीमी शुरुआत हुई है। यह BSE पर 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1931 रुपये पर लिस्ट हुआ है। जबकि हुंडई इसका प्राइस बैंड 1960 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। हुंडई मोटर का ₹27,870.16 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹1865-₹1960 के प्राइस बैंड और 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 186 रुपये का डिस्काउंट मिला है।

कितना हुआ था सब्सक्राइब

यह आईपीओ ओवरऑल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 6.97 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.60 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 0.50 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 1.74 गुना भरा था। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 15-17 अक्टूबर के बीच खुला था और शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल हो चुका था।

हुंडई मोटर इंडिया शेयर: खरीदें, बेचें या होल्ड करें

ब्रोकरेज फर्म एमके ने हुंडई मोटर इंडिया पर रिड्यूस रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसने 1,750 रुपये का टारगेट रखा है। इसने कहा कि हुंडई मोटर इंडिया के पास मजबूत फ्रैंचाइज़ी है। लेकिन कार निर्माता का वैल्यूएशन म्यूटेड ग्रोथ आउटलुक के बीच ऊंचा है।

End Of Feed