Hyundai IPO GMP: लिस्टिंग पर नुकसान का संकेत दे रहा Hyundai IPO, निगेटिव हो गया GMP

Hyundai IPO Listing Date: हुंडई के शेयर का सबसे अधिक जीएमपी 570 रुपये रहा है, जिसमें काफी गिरावट आई है। 'ग्रे मार्केट प्रीमियम' शेयर प्राइस पर अनुमानित प्रीमियम को दर्शाता है, जो कि ग्रे-मार्केट या अनलिस्टेड मार्केट में चल रहा होता है।

हुंडई आईपीओ की लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • 22 अक्टूबर को हुंडई की लिस्टिंग
  • जीएमपी हो गया निगेटिव
  • करा सकता है नुकसान

Hyundai IPO Listing Date: हुंडई मोटर्स का IPO 15 अक्टूबर को खुलकर 17 अक्टूबर को बंद हुआ। अब 22 अक्टूबर को इसकी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग होने जा रही है। हालांकि, हुंडई मोटर्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अगले मंगलवार को इसकी लिस्टिंग से पहले गिरावट का संकेत दे रहा है, जिससे संभावित रूप से इसकी शुरुआत फ्लैट या निगेटिव हो सकती है। आगे जानिए कितना है GMP।

ये भी पढ़ें -

करा सकता है नुकसान (Hyundai IPO GMP Today)

आईपीओ वॉच के अनुसार हुंडई का GMP +-15 रु है। यानी ये आईपीओ प्राइस (1960 रु) से 15 रु या 15 रु नीचे भी लिस्ट हो सकता है। हालांकि लिस्टिंग तक GMP और घट-बढ़ सकता है।

End Of Feed