Hyundai IPO: हुंदै का 14 अक्टूबर को आ सकता है IPO, होगा देश का सबसे बड़ा इश्यू

Hyundai IPO: हुंदै मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया था और वर्तमान में यह विभिन्न कैटेगरी में 13 मॉडल बेचती है।जापान की वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के 2003 में लिस्ट होने के बाद दो दशक में पहली बार कोई वाहन विनिर्माता कंपनी आईपीओ ला रही है।

हुंडई का कब आएगा IPO

Hyundai IPO:दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंदै की भारतीय इकाई हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड का 25,000 करोड़ रुपये का बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 अक्टूबर को आ सकता है। यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अभी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की 21,000 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री को सबसे बड़ा आईपीओ माना जाता है।हुंदै ने जून में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष आईपीओ की मंजूरी के लिए आवेदन किया था। उसे सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी 24 सितंबर को मिली थी।

हुंदै का क्या है प्लान

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, यह निर्गम पूरी तरह से प्रवर्तक हुंदै मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। इसमें कोई नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे।सूत्रों ने पहले बताया था कि दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी आरंभिक शेयर बिक्री के जरिये कम से कम तीन अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की कोशिश कर रही है।हुंदै मोटर इंडिया ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया था और वर्तमान में यह विभिन्न कैटेगरी में 13 मॉडल बेचती है।जापान की वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के 2003 में सूचीबद्ध होने के बाद दो दशक में पहली बार कोई वाहन विनिर्माता कंपनी आईपीओ ला रही है।

सितंबर में घटी बिक्री

हुंदै मोटर इंडिया की सितंबर महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 64,201 इकाई रह गई।वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि कंपनी ने सितंबर 2023 में कुल 71,641 इकाइयां बेचीं।घरेलू स्तर पर थोक बिक्री सितंबर में छह प्रतिशत घटकर 51,101 इकाई रह गई, जबकि सितंबर 2023 में यह 54,241 इकाई थी।निर्यात सितंबर में 25 प्रतिशत घटकर 13,100 इकाई रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने यह 17,400 इकाई था।

End Of Feed