Hyundai IPO: दिवाली तक नहीं आ पाएगा भारत का सबसे बड़ा IPO ! लिस्टिंग के लिए दोबारा अप्लाई कर सकती है Hyundai

Hyundai IPO Launch Date: जून में, हुंडई मोटर ने IPO के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे। यह IPO भारत में सबसे बड़ा होगा, जो जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ से बड़ा होगा।

कब आएगा हुंडई का आईपीओ


मुख्य बातें
  • दिवाली तक हुंडई का IPO आना मुश्किल
  • होगा भारत का सबसे बड़ा IPO
  • कंपनी दोबारा कर सकती है आवेदन

Hyundai IPO Launch Date: हुंडई मोटर कंपनी (HMC) की सब्सिडियरी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) अपने अनुमानित दिवाली IPO लॉन्च से चूक सकती है। कंपनी को अभी तक सेबी (SEBI) से मंजूरी नहीं मिली है। HMIL एक नया ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर सकती है। इसमें कई सप्ताह लग सकते हैं, जिससे IPO की लॉन्चिंग डेट दिवाली से आगे खिसक सकती है।

ये भी पढ़ें -

ये होगा सबसे बड़ा IPO

जून में, हुंडई मोटर ने IPO के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे। यह IPO भारत में सबसे बड़ा होगा, जो जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ से बड़ा होगा।

End Of Feed