Hyundai Motor India IPO: अगले हफ्ते खुल सकता है Hyundai Motor India IPO, जानें कितना होगा प्राइस बैंड

Hyundai Motor India IPO Date: Hyundai Motor India IPO अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इस हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है। Hyundai का ये पहला आईपीओ होगा जो साउथ कोरिया के बाहर पहली बार स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगा।

Hyundai IPO Launch Date

हुंडई आईपीओ

Hyundai Motor India IPO Price Band: दक्षिण कोरिया की मोटर कंपनी Hyundai की भारतीय यूनिट Hyundai Motor India Ltd के IPO का इंतजार खत्म होने वाला है। इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। ये आईपीओ अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। रॉयटर्स ने सोर्स का हवाला देते हुए बताया है कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है। ये Hyundai का ये पहला आईपीओ होगा जो साउथ कोरिया के बाहर पहली बार स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगा।

Hyundai Motor India IPO: इस दिन खुलेगा

Hyundai Motor India का 25,000 करोड़ रुपये का IPO 14 अक्टूबर को आ सकता है। यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। 15-17 अक्टूबर के दौरान रिटेल और अन्य श्रेणियों से बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।

सूत्रों ने पहले बताया था कि दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी आरंभिक शेयर बिक्री के जरिये कम से कम तीन अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की कोशिश कर रही है।

About Hyundai Motor India

Hyundai Motor India ने भारत में 1996 में परिचालन शुरू किया था और वर्तमान में यह विभिन्न खंडों में 13 मॉडल बेचती है। जापान की वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के 2003 में सूचीबद्ध होने के बाद दो दशक में पहली बार कोई वाहन विनिर्माता कंपनी आईपीओ ला रही है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited