Hyundai Motor India IPO: अगले हफ्ते खुल सकता है Hyundai Motor India IPO, जानें कितना होगा प्राइस बैंड

Hyundai Motor India IPO Date: Hyundai Motor India IPO अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इस हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है। Hyundai का ये पहला आईपीओ होगा जो साउथ कोरिया के बाहर पहली बार स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होगा।

हुंडई आईपीओ


Hyundai Motor India IPO Price Band: दक्षिण कोरिया की मोटर कंपनी Hyundai की भारतीय यूनिट Hyundai Motor India Ltd के IPO का इंतजार खत्म होने वाला है। इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है। ये आईपीओ अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। रॉयटर्स ने सोर्स का हवाला देते हुए बताया है कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है। ये Hyundai का ये पहला आईपीओ होगा जो साउथ कोरिया के बाहर पहली बार स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगा।

Hyundai Motor India IPO: इस दिन खुलेगा

Hyundai Motor India का 25,000 करोड़ रुपये का IPO 14 अक्टूबर को आ सकता है। यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। 15-17 अक्टूबर के दौरान रिटेल और अन्य श्रेणियों से बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।

सूत्रों ने पहले बताया था कि दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी आरंभिक शेयर बिक्री के जरिये कम से कम तीन अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) जुटाने की कोशिश कर रही है।

End Of Feed