Hyundai IPO Subscription: हुंडई IPO के सब्सक्रिप्शन में आई तेजी, मिले दोगुने से अधिक आवेदन, चेक करें कितना पहुंचा GMP

Hyundai Motor IPO Subscription Status: हुंडई का 27870 करोड़ रु का IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO है। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ सबसे बड़ा था।

हुंडई IPO के सब्सक्रिप्शन में तेजी

मुख्य बातें
  • हुंडई IPO के सब्सक्रिप्शन में तेजी
  • दोगुने से अधिक हुआ सब्सक्राइब
  • GMP गिरकर आया 15 रु

Hyundai Motor IPO Subscription Status: दक्षिण कोरियाई ऑटो कंपनी हुंडई के IPO के सब्सक्रिप्शन में तेजी आई है। पहले दिन ये केवल 18 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था, जबकि दूसरे दिन तक ये 42 फीसदी सब्सक्राइब हो पाया था। मगर तीसरे और अंतिम दिन आईपीओ सब्सक्रिप्शन में थोड़ी तेजी आई है। गुरुवार को दोपहर सवा 3 बजे तक ये 2.30 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 9,97,69,810 शेयर बेचे जानें हैं, जबकि अब तक कंपनी को 22,92,00,832 शेयरों के लिए आवेदन मिल गए हैं।

ये भी पढ़ें -

भारत का सबसे बड़ा IPO

हुंडई का 27870 करोड़ रु का IPO भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO है। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ सबसे बड़ा था।

End Of Feed