IPO Allotment: Hyundai IPO अलॉटमेंट मिला या नहीं, Kfin वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
Hyundai Motor India IPO Allotment Status: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ का अलॉटमेंट आज मिल सकता है। कंपनी ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को हुंडई आईपीओ शेयर अलॉटमेंट के आधार को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। हुंडई आईपीओ GMP आज निगेटिव हो गया है, जिसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से ₹ 33 कम पर कारोबार कर रहा है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड IPO।
Hyundai Motor India IPO Allotment Subscription Status: भारत में सबसे बड़े IPO हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के IPO को रिटेल निवेशकों से ढ़ीला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की मदद से अंतिम दिन इसमें उछाल देखने को मिला। IPO की बोली बंद होने के बाद, निवेशक अब हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।
हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ का अलॉटमेंट आज मिल सकता है। कंपनी ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को हुंडई आईपीओ शेयर अलॉटमेंट के आधार को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। ₹ 27,870.16 करोड़ रुपये का हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ 15-17 अक्टूबर के दौरान खुला था। हुंडई आईपीओ आवंटन को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, कंपनी 21 अक्टूबर को पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा कर देगी और उसी दिन असफल बोलीदाताओं को धन वापसी शुरू कर देगी।
निवेशक हुंडई आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को बीएसई वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। केफिन (kfin) टेक्नोलॉजीज हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ रजिस्ट्रार है।
हुंडई आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगें: Hyundai Motor India IPO Allotment Subscription Status Check Online
केफिन टेक्नोलॉजीज पर हुंडई आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस
स्टेप 1] इस लिंक पर आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं - https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/
स्टेप 2] Select IPO ड्रॉपडाउन मेनू में 'Hyundai Motor India Limited' चुनें
स्टेप 3] आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन चुनें
स्टेप 4] चयनित विकल्प के अनुसार विवरण दर्ज करें
स्टेप 5] कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
आपकी हुंडई आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
बीएसई पर हुंडई आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस: Hyundai Motor India IPO Allotment Subscription Status
स्टेप 1] इस लिंक पर बीएसई की वेबसाइट पर जाएं - https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
स्टेप 2] इश्यू प्रकार में 'इक्विटी' चुनें
स्टेप 3] इश्यू नाम ड्रॉपडाउन मेनू में 'हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड' चुनें
स्टेप 4] आवेदन संख्या या पैन दर्ज करें
स्टेप 5] 'मैं रोबोट नहीं हूं' पर टिक करके वैरीफाई करें और 'सर्च' पर क्लिक करें
आपकी हुंडई आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
हुंडई आईपीओ जीएमपी आज: Hyundai Motor India IPO GMP Today
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) खत्म होने के कारण हुंडई मोटर इंडिया के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में कमजोर रुख दिखा रहे हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, आज हुंडई IPO GMP ₹ -33 है। इससे पता चलता है कि हुंडई मोटर इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से कम पर कारोबार कर रहे हैं।
हुंडई आईपीओ जीएमपी आज निगेटिव हो गया है, जिसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से ₹ 33 कम पर कारोबार कर रहा है। आज हुंडई आईपीओ जीएमपी और इश्यू प्राइस को ध्यान में रखते हुए, हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹ 1,927 प्रति शेयर है, जो कि आईपीओ प्राइस ₹ 1,960 प्रति शेयर से 1.68% कम है।
Hyundai Motor India IPO Share Listing Dateहुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयरों को बीएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। लिस्टिंग संभवतः 22 अक्टूबर को होगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
IEC 2024:साबुन-शैम्पू मुश्किल से बिक रहा मगर लग्जरी कार की बिक्री धड़ल्ले से क्यों? जानें क्या बोले 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
IEC 2024: चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पटरी पर आ जाएगी भारत की आर्थिक वृद्धि, बोले पीयूष गोयल
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited