IPO Allotment: Hyundai IPO अलॉटमेंट मिला या नहीं, Kfin वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

Hyundai Motor India IPO Allotment Status: हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ का अलॉटमेंट आज मिल सकता है। कंपनी ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को हुंडई आईपीओ शेयर अलॉटमेंट के आधार को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। हुंडई आईपीओ GMP आज निगेटिव हो गया है, जिसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से ₹ 33 कम पर कारोबार कर रहा है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड IPO।

Hyundai Motor India IPO Allotment Subscription Status: भारत में सबसे बड़े IPO हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के IPO को रिटेल निवेशकों से ढ़ीला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की मदद से अंतिम दिन इसमें उछाल देखने को मिला। IPO की बोली बंद होने के बाद, निवेशक अब हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ का अलॉटमेंट आज मिल सकता है। कंपनी ने शुक्रवार 18 अक्टूबर को हुंडई आईपीओ शेयर अलॉटमेंट के आधार को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। ₹ 27,870.16 करोड़ रुपये का हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ 15-17 अक्टूबर के दौरान खुला था। हुंडई आईपीओ आवंटन को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, कंपनी 21 अक्टूबर को पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर जमा कर देगी और उसी दिन असफल बोलीदाताओं को धन वापसी शुरू कर देगी।

निवेशक हुंडई आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को बीएसई वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। केफिन (kfin) टेक्नोलॉजीज हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ रजिस्ट्रार है।

End Of Feed