Hyundai Motor India IPO: इस दिन ओपन हो रहा है हुंडई मोटर इंडिया का IPO, जानिए डेट, प्राइस समेत 10 जरूरी बातें

Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 15 अक्तूबर को आने वाला है। इसके जरिये कंपनी 142,194,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव रखेगा। इसके जरिये 27,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग है।

Hyundai Motor India IPO, Hyundai Motor India Limited IPO

आ रहा है Hyundai Motor India का IPO

Hyundai Motor India IPO: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) मंगलवार 15 अक्तूबर 2024 को ओपन होने जा रहा है एंकर निवेशक बोली की तारीख बोली या ऑफर ऑपनिंग डेट से एक दिन पहले है। यह डेट सोमवार 14 अक्तूबर 2024 है। बोली या ऑफर बंद होने की तारीख गुरुवार 17 अक्टूबर, 2024 है। कंपनी की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 142,194,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। हुंडई मोटर इंडिया की योजना ऑफर फॉर सेल के ज़रिए करीब 3.3 अरब डॉलर यानी 27,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू गुरुवार 17 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड IPO की 10 प्रमुख बातें

  1. IPO प्राइस बैंड 10 रुपये अंकित मूल्य के 1865 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से 1960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया गया।
  2. एंकर इंवेस्टर्स बोली तारीख - सोमवार 14 अक्तूबर 2024 है।
  3. बोली या ऑफर ओपन होने की तारीख - मंगलवार 15 अक्तूबर 2024
  4. बोली या ऑफर बंद होने की तारीख - गुरुवार 17 अक्टूबर, 2024
  5. न्यूनतम 7 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 7 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।
  6. योग्य संस्थागत खरीदारों को आनुपातिक आधार पर आवंटन के लिए नेट ऑफर का 50% से अधिक उपलब्ध नहीं होगा।
  7. नेट QIB हिस्से का 5% आनुपातिक आधार पर केवल म्यूचुअल फंड को आवंटन के लिए उपलब्ध होगा, बशर्ते कि वैलिड बोलियां प्रस्ताव मूल्य पर या उससे ऊपर प्राप्त हों, और बाकी नेट QIB हिस्सा सभी QIB (एंकर निवेशकों के अलावा) को आनुपातिक आधार पर आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं, बशर्ते कि ऑफर मूल्य पर या उससे ऊपर वैलिड बोलियां प्राप्त हों।
  8. नेट ऑफर का कम से कम 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों को आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा। जिसमें से गैर-संस्थागत कैटेगरी का एक-तिहाई हिस्सा 200,000 रुपये से अधिक और 1,000,000 रुपये तक के आवेदन आकार वाले बोली लगाने वालों को आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा और गैर-संस्थागत कैटेगरी का दो-तिहाई हिस्सा 1,000,000 रुपये से अधिक के आवेदन आकार वाले बोली लगाने वाले को आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा।
  9. नेट ऑफर का कम से कम 35% हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल निवेशकों को आवंटित करने के लिए उपलब्ध होगा।
  10. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ऑफर के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड में लिस्टेड करने का प्रस्ताव है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited