Hyundai Q2 Results: हुंडई को हुआ 16% की गिरावट के साथ 1375 करोड़ रु का प्रॉफिट, इनकम भी हुई कम

Hyundai Motor India Q2 Results: हुंडई ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान उसने कुल 1,91,939 यात्री वाहन बेचे हैं। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1,49,639 वाहन रही। इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सेगमेंट का बड़ा योगदान है।

हुंडई का प्रॉफिट घटा

मुख्य बातें
  • हुंडई का प्रॉफिट घटा
  • 16 फीसदी की आई गिरावट
  • इनकम भी हुई कम

Hyundai Motor India Q2 Results: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कमजोर मार्केट सेंटीमेंट और भू-राजनीतिक फैक्टर्स के कारण इसका मुनाफा गिरा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,628 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें -

इनकम में भी गिरावट

एचएमआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान इसकी कुल ऑपरेटिंग इनकम 17,260 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,660 करोड़ रुपये थी। यानी इसकी इनकम भी घट गई।

End Of Feed