Hyundai Motor India Share Price Target 2025: बिना लगाम के भाग रहा! आगे और कितना ऊपर जाएगा ?

Hyundai Motor India Share Price Target : पिछले 1 हफ्ते की बात करें तो स्टॉक में 4 फीसदी से अधिक और एक महीने में 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस बीच ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने स्टॉक को लेकर अपनी एक रिपोर्ट साझा की है और इसके साथ ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस भी बताया है। ऐसे में यदि आप इस स्टॉक में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह स्टोरी काफी मददगार साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं डिटेल...

हुंडई शेयर प्राइस।

Hyundai Motor India; Share Market News : शेयर बाजार में बुधवार (27 नवंबर) को मिलेजुले कारोबार के बीच कई कंपनियों के शेयरों में कमज़ोरी तो कुछ स्टॉक्स में तेजी दर्ज हुई। इस बीच ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में हुंडई मोटर के शेयर करीब 4 फीसदी तक उछले और इंट्राडे कारोबार में 1926.25 रुपये का उच्च स्तर बनाया। आज कंपनी के शेयर अपने पिछले बंद भाव 1880.15 से ऊपर 1902.40 रुपये पर खुला था।

Hyundai Motor India Share Price Target : क्या है ब्रोकरेज की राय?

जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत के यात्री वाहन का ग्रोथ और प्रीमियमीकरण यात्रा निर्भर है। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में पैसेंजर व्हीकल (PV) उद्योग में फिर से रिकवरी आएगी। उच्च एसयूवी मिश्रण प्रति इकाई प्रॉफिटिबिलिटी को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक बढ़ाता है। कंपनी का पूंजीगत व्यय दक्षता उच्च आरओसीई को बढ़ाती है। नई क्षमता/मॉडल द्वारा संचालित वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में संभावित बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि हो सकती है।

ब्रोकरेज के अनुसार, 20% पर निर्यात योगदान घरेलू साइकल के खिलाफ एक कुशन प्रदान करता है। आने वाले समय में कंपनी के बाज़ार हिस्सेदारी में वृद्धि देखने को मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए ओवरवेट रेटिंग के साथ 2200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

End Of Feed