Hyundai Share Price Today: हुंडई को लेकर दूर कर लीजिए कंफ्यूजन, IPO के बाद Hold करना सेफ है या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय

Hyundai Share Price Target Today : हुंडई मोटर मल्टीबैगर नहीं होगा, लेकिन इसमें निफ्टी 50 के रिटर्न को मात देने की क्षमता है। 22 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में शेयर के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि इसके लिए बाजार को दोष दे सकते हैं, वैल्युएशन को नहीं।

हुंडई शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • हुंडई है सेफ शेयर
  • कर सकता है वापसी
  • फिलहाल 1900 के नीचे है भाव

Hyundai Share Price Target: हुंडई का शेयर आज गुरुवार को 1922 रु पर खुलने के बाद फिर से 1900 रु के नीचे आ गया। करीब 11 बजे ये BSE पर 7.15 रु या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1889.55 रु पर है। हालांकि आज ये 1922 रु पर खुलने के बाद 1935 रु तक ऊपर भी गया। जिन लोगों को IPO में हुंडई के शेयर मिले हैं, वे नुकसान में हैं। ऐसे लोगों के मन में सवाल है कि शेयर होल्ड करें या थोड़ा घाटा लेकर बेच दें। आगे जानिए इस सवाल पर मार्केट एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

ये भी पढे़ं -

हुंडई में कितना दम (Hyundai Share Buy or Not)

ईटी नाउ के एडिटर-इन-चीफ निकुंज डालमिया ने कहा है कि हुंडई मोटर मल्टीबैगर नहीं होगा, लेकिन इसमें निफ्टी 50 के रिटर्न को मात देने की क्षमता है। 22 अक्टूबर को शुरुआती कारोबार में शेयर के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि इसके लिए बाजार को दोष दे सकते हैं, वैल्युएशन को नहीं।

End Of Feed